जादूगोड़ा. यूसिल ने त्वरित कार्रवाई कर तीसरे दिन जल संकट का निकला वैकल्पिक हल
Advertisement
बराज में ही किया जा रहा अस्थायी चेकडैम का निर्माण
जादूगोड़ा. यूसिल ने त्वरित कार्रवाई कर तीसरे दिन जल संकट का निकला वैकल्पिक हल यूसिल बराज के नवीकरण में लगेगा 30 दिन का समय बराज की सफाई होने से बढ़ जायेगी क्षमता जादूगोड़ा : शुक्रवार को यूसिल बराज का पांच नंबर फाटक टूटने के बाद यूसिल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई से जादूगोड़ा व उसके आस-पास […]
यूसिल बराज के नवीकरण में लगेगा 30 दिन का समय
बराज की सफाई होने से बढ़ जायेगी क्षमता
जादूगोड़ा : शुक्रवार को यूसिल बराज का पांच नंबर फाटक टूटने के बाद यूसिल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई से जादूगोड़ा व उसके आस-पास के 50 हजार आबादी के बीच मंडराता गंभीर पेयजल संकट किल्लत टल गया. यूसिल प्रबंधन फिलहाल डैम में ही एक अस्थायी चेक डैम का निर्माण कर रहा है. साथ ही बराज की सफाई करवा रहा है, ताकि इसकी क्षमता को और बढ़ाया जा सके. बराज में अस्थायी चेक डैम का निर्माण पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए किया जा रहा है. इस संबंध में डब्लूटीपी के मुख्य अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि डैम का निर्माण होने के बाद पहली बार डैम की इस तरह से सफाई की जा रही है
,जो आने वाले समय में काफी लाभदायक होगा. सफाई हो जाने से बराज की क्षमता 40 प्रतिशत और बढ़ जायेगी. बराज में नया गेट लगाया जायेगा. साथ ही चारों गेटों को एंटी रस्ट पेटिंग कर रबर सिल्ड को बदला जायेगा. उन्होंने बताया कि यूसिल बराज का नवीकरण करने में 30 दिनों का समय लगेगा.
मिल में नाले के पानी का होगा उपयोग: इस घटना के बाद से यूसिल प्रबंधन पानी की एक-एक बूंद का उपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कंपनी के अंदर बहने वाले नाले का पानी अब यूसिल मिल में उपयोग करेगी. इसके लिए दो बड़े पंपों द्वारा पानी को खींचकर मिल में पहुंचाया जा रहा है. कॉलोनी वासियों को यूसिल प्रबंधन द्वारा 6500 क्यूबिक मीटर पानी आपूर्ति की जा रही है.
अस्थायी चेक डैम को बनायेगा सड़क: यूसिल प्रबंधन डैम में अस्थायी चेक डैम का काम पूरा करने के बाद सड़क निर्माण करेगी, ताकि डैम निरीक्षण व सफाई में सुविधा हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement