पुलिस ने नामजद दोनों अभियुक्तों को पीआर बांड पर क्यों छोड़ा
Advertisement
न्याय नहीं मिला, तो करेंगे आत्मदाह
पुलिस ने नामजद दोनों अभियुक्तों को पीआर बांड पर क्यों छोड़ा मामले का उदभेदन कर पुलिस मेरे बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार करे चाकुलिया : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में 26 जून की रात चाकुलिया के खेजुरिया निवासी पंकज गिरी के इकलौते पुत्र रामचंद्र गिरी (10) की हत्या मामले का अबतक उदभेदन नहीं […]
मामले का उदभेदन कर पुलिस मेरे बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार करे
चाकुलिया : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में 26 जून की रात चाकुलिया के खेजुरिया निवासी पंकज गिरी के इकलौते पुत्र रामचंद्र गिरी (10) की हत्या मामले का अबतक उदभेदन नहीं होने से छात्र के पिता पंकज गिरी और मां कल्पना गिरी ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले का उदभेदन कर हत्यारों को गिरफ्तार करे. पंकज गिरी ने कहा कि 14 दिन बाद भी पुलिस ने मामले का उदभेदन नहीं किया. मैंने छात्रावास के संचालक और संचालिका पर नामजद मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कांड संख्या 35/16 के तहत मामला दर्ज किया और दोनों को हिरासत में लिया. बावजूद पुलिस ने दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया. पंकज गिरी की पत्नी कल्पना गिरी ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो पति के साथ
आत्मदाह करेगी.
पुस्तक देने के बहाने पुलिस ने छात्रों को थाना बुलाया
छात्रों के अभिभावकों के मुताबिक रविवार को पुलिस ने छात्रावास के 14 छात्रों को पुस्तक देने के बहाने थाना बुलाया और उन्हें वाहन पर बैठा कर एसडीपीओ कार्यालय ले गयी. यहां सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक छात्रों से पूछताछ हुई. इसके बाद छात्रों को थाना में छोड़ दिया गया.
अभिभावकों को हॉस्टल बुलाया
पूछताछ के बाद छात्र और उनके अभिभावकों को पुलिस बेथनी छात्रावास ले गयी. यहां छात्रों की बेडिंग दी गयी, ताकि वे अपना बेडिंग और पढ़ाई से संबंधित सामान लेकर घर जा सके. अभिभावकों ने बताया कि सुबह में कुछ छोटी-छोटी छात्राएं थाना आयी थीं. उनसे पुलिस ने पूछताछ नहीं की. उन्हें उनके अभिभावकों के साथ छात्रावास ले गयी. उनका सामान देकर घर वापस भेज दिया. छात्रावास के 14 छात्रों से पुलिस ने पूछताछ के बाद छात्रावास ले जाकर उनका सामान सौंप दिया.
घटना के संबंध में रविवार को छात्रावास के 14 छात्रों से पूछताछ की गयी. किसी भी छात्र ने घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी.
– संजीव कुमार बेसरा, एसडीपीओ घाटशिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement