गालूडीह थाना में एक साल में दर्ज हुए 49 मामले
गालूडीह : गालूडीह थाना में वर्ष 2013 में 49 मामले दर्ज हुए, जबकि वर्ष 2012 में 56 मामले दर्ज हुए थे. ऐसे तो इस वर्ष इस थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ कुछ निजी जरूर गिरा है, परंतु बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष हत्या, लूट, डकैती और दहेज प्रातड़ना जैसे कई बड़े आपराधिक घटनाएं इस थाना क्षेत्र में घटी.
खास कर साल के अंतिम माह दिसंबर में कुछ चर्चित घटनाएं घटी. इसमें वीणा पानी स्कूल के छात्र शुभजीत हत्याकांड, दारीसाई के पास एनएच 33 पर गैंगवार और काशीडीह गांव में दहेज के लिए विवाहिता को जला देने की घटना काफी चर्चित रही. थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने कहा कि हां यह सच है कि बीते वर्ष की तुलना में अपराध कुछ कम हुआ है, परंतु बड़े अपराध इस वर्ष हुए हैं. इससे इनकार नहीं किया जा सकता.
साल का अंतिम माह रहा अशुभ
वर्ष 2013 का अंतिम माह दिसंबर इस थाना क्षेत्र के लिए अशुभ रहा. इसी माह के नौ दिसंबर को वीणा पानी स्कूल के छात्र शुभजीत महतो की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. घटना के बाद उग्र ग्रामीण एनएच पर बैठ गये थे.
काफी हंगामा हुआ था. पुलिस को इस मामले में काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. इस घटना के बाद ही दारीसाई में दो अपराधी गिरोह के बीच गैंगवार में तमाड़ रड़गांव का कुख्यात अपराधी मो मकशूद आलम उर्फ टाटा बूढ़ा मारा गया.
लूट-डकैती की घटना भी रही चर्चित
इस थाना क्षेत्र में ऐवन पेट्रोल पंप से लूट और और डकैती की घटना भी इस वर्ष चर्चित रही. 19 मार्च को ऐवन पेट्रोल पंप के मैनेजर प्रशांत गिरी से अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उलदा के पास एनएच 33 में 3.31 लाख लूट लिया था. फिर इसी पंप में डैकती की घटना घटी और डकैतों ने पिस्तौल की नोंक पर 80 हजार लूट कर चलते बने.