11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया. गोपालक और किसान सम्मेलन में बोले कृषि मंत्री रणधीर सिंह

सभी गोशाला में बनेगा पंचगव्य चाकुलिया : चाकुलिया की गोशाला प्रांगण में मंगलवार कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के तत्वावधान में गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की अध्यक्षता में गोपालक और किसान सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि मैंने राज्य की कई गोशाला देखी है. इस गोशाला को देख […]

सभी गोशाला में बनेगा पंचगव्य

चाकुलिया : चाकुलिया की गोशाला प्रांगण में मंगलवार कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के तत्वावधान में गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की अध्यक्षता में गोपालक और किसान सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि मैंने राज्य की कई गोशाला देखी है. इस गोशाला को देख अलग ही अनुभूति हुई है. यह गोशाला एक मिसाल है. इस गोशाला में पंचगव्य का निर्माण भी होता है. राज्य की हर गोशाला में पंचगव्य का निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड में रघुवर दास की सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. भाजपा के जनप्रतिनिधि और मंत्री एक टीम वर्क की तरह कार्य कर रहे हैं. बजट में किसानों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं परित की गयी हैं. किसान लाभान्वित होंगे.
राज्य में एक लाख डोभा बनेंगे
भाजपा सरकार को छोड़ कर केंद्र की किसी और सरकार ने किसान हित में कार्य नहीं किया है. एक अप्रैल से प्रधानमंत्री फसल योजना शुरू हुई. अब किसानों को फसल के साथ साथ सब्जी और फलदार वृक्षों पर भी बीमा मिलेगी. 2016-17 के सत्र में राज्य में एक लाख डोभा का निर्माण होगा.
राज्य में डीप बोरिंग का जाल बिछेगा
राज्य में डीप बोरिंग का जाल बिछाया जायेगा. राज्य में 20 हजार पंप सेट का वितरण होगा. 1000 महिला समूहों को सिलाई मशीन और 50 हजार बीपीएल महिलाओं को अनुदान पर दो गाय दी जायेगी.
बेहतर काम कर रहे हैं कृषि मंत्री: सरोज
सम्मेलन में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री क्षेत्र में कृषि और पशुपालन के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. डॉ गोस्वामी के प्रयास से बहरागोड़ा विस क्षेत्र में कई मंत्रियों का आगमन हुआ. इससे जनता लाभान्वित हुई. सम्मेलन को विकास सिंह, झारखंड गोशाला संघ के सचिव श्री मोदी ने भी संबोधित किया. सम्मेलन का संचालन आरपी सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रभात कुमार झुनझुनवाला ने दिया.
मौके पर बीडीओ गिरजा शंकर महतो, सीओ गणेश महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, चंडी चरण साव, बबलू प्रसाद, देवेंद्र सिंह, बाप्तु साव, शतदल महतो, दिनेश सिंह, शंभू मल्लिक, साधन मल्लिक, योगेन मुंडा, मनी राम मुर्मू, मानसिंह टुडू, सत्यनारायण जैन, विनोद अग्रवाल, संजय लोधा, अमीत भारतीय समेत अन्य उपस्थित थे.
केंद्र में मोदी और राज्य में रघुवर सरकार बेहतर कार्य कर रही है
मंत्री ने किया गोपूजन
चाकुलिया की गोशाला में मंगलवार को राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह का गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. गाजे-बाजे और नृत्य से स्वागत के बाद वे गोशाला पहंुचे. कृषि मंत्री ने यहां गो पूजन किया, कृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और यज्ञशाला में हवन किया. सम्मेलन के बाद उन्होंने गोशाला का अवलोकन किया. अतिथियों का स्वागत किया गया. गोशाला कमेटी ने कृषि मंत्री को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया. शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
धरोहर है चाकुलिया की गोशाला : गोस्वामी
सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया की गोशाला ने गोसेवा और जैविक खाद का निर्माण कर अपनी एक अलग पहचान बनायी है. यह गोशाला धरोहर है. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर दास की सरकार बेहतर कार्य कर रही है. कृषि और किसानों के विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है.
1.29 लाख का चेक सौंपा
चाकुलिया की गोशा़ला को राज्य सरकार की ओर से 48.50 लाख का अनुदान दिया जायेगा. इसके तहत मंगलवार को गोशाला में आयोजित गोपालकों और किसानों सम्मेलन में राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने गोशाला कमेटी के रूद्र प्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल को 12,9, 927 रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, बाप्तू साव, चंडी चरण साव, बबलू प्रसाद, शंभू नाथ मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें