घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा स्थित रिक्रिएशन क्लब में रविवार को रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. घाटशिला कॉलेज पीजी पार्ट वन की छात्रा सह बल्लाम गांव की मुनमुन टुडू ने रक्तदान कर शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने कहा रक्तदान से भाई- बंधुओं की जान बचायी जा सकती है.
शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष मंगल मार्डी, सचिव बनमाली कर्मकार ने बताया कि रक्तदान करने वालों को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर वोलेटिंयर ब्लड डोनर एसोासिएशन के डॉ एलवीपी सिंह, सुभाष कुमार डे, कांग्रेसी नेता तापस चटर्जी, झामुमो नेता काजल डॉन, ग्राम प्रधान भादो मुर्मू, आशीष गोडसोराय, बिशु दंडपात आदि उपस्थित थे.