14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने काम बंद करवाया

गालूडीह बराज में कम मजदूरी पर भड़के रामदास सोरेन गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डिवीजन के अधीन हो रहे विभिन्न कार्यो का बुधवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया. विधायक स्वयं कार्य स्थल पर गये और कार्यरत मजदूरों से पूछा कि कितनी मजदूरी मिलती है. मजदूरों ने […]

गालूडीह बराज में कम मजदूरी पर भड़के रामदास सोरेन

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डिवीजन के अधीन हो रहे विभिन्न कार्यो का बुधवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया.

विधायक स्वयं कार्य स्थल पर गये और कार्यरत मजदूरों से पूछा कि कितनी मजदूरी मिलती है. मजदूरों ने जबाव दिया 130 रुपये प्रति दिन मजदूरी मिलती है.

यह सुनते ही विधायक नाराज हो गये. विधायक गालूडीह बराज के पास ही मुख्य सड़क को काट कर पुल निर्माण के लिए खोदे जा रहे स्थल पर पहुंचे. यहां ठेकेदार का साइड इंचार्ज टुनटुन सिंह अपने कर्मियों के साथ उपस्थित थे.

विधायक ने साइड इंचार्ज को कम मजदूरी देने के सवाल पर फटकारा और काम बंद करवा दिया. विधायक ने कहा कि मजदूरों को प्रति दिन 160 रुपये मजदूरी दें, अन्यथा कार्रवाई होगी. कम मजदूरी देना लेबर एक्ट का उल्लंघन है. विधायक ने पूछा कौन ठेकेदार काम कर रहा है.

जबाव मिला द्विवेणी कंस्ट्रकशन कंपनी. विधायक ने पूछा कि किससे पूछ कर सड़क काटी गयी. क्या इसके लिए मुखिया, पंसस, ग्राम प्रधान से पूछा गया. जबाव मिला नहीं. इस पर विधायक नाराज हुए और कहा कि सिस्टम से काम करें. विधायक कार्य स्थल पर संबंधित अभियंताओं को बुलाने भी साइड इंचार्ज को भेजा, परंतु अभियंतागण कार्यालय में नहीं थे.

बाद में विधायक स्वयं बराज डिवीजन के कार्यालय पहुंचे. वहां भी कोई अभियंता उपस्थित नहीं थे, तब विधायक बराज के आइबी में पहुंचे और फोन कर बराज डिवीजन के इइ गोपाल हरी प्रसाद को बुलाया और पूरी जानकारी ली. विधायक के साथ उप प्रमुख जगदीश भकत, राजा राम महतो, राजेंद्र शर्मा, सिप्पू शर्मा, निर्मल चक्रवर्ती, रफीक आलम, निल कांत महतो, युनूस अली, बबलू, काजल डॉन आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें