Advertisement
किसान नहीं उजड़ेंगे, हाइकोर्ट में देंगे चुनौती
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित बड़ापहाड़ और गोपालपुर मौजा में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर बनाने के लिए 165 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का विरोध जारी है. शुक्रवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार बड़ापहाड़ गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की और पूरे मामले की जानकारी […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित बड़ापहाड़ और गोपालपुर मौजा में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर बनाने के लिए 165 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का विरोध जारी है. शुक्रवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार बड़ापहाड़ गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की और पूरे मामले की जानकारी ली.
उन्होंने ग्रामीणों के जमीन के कागजातों को भी देखा. किसान मिश्री लाल साव, हरे राम गुप्ता, ग्राम प्रधान मुनीव गुप्ता, शिव कुमार सिंह, आदि ग्रामीणों ने जमीन के कागजात दिखाये और गांव को उजड़ने से बचाने की गुहार लगायी. बैठक में डॉ अजय कुमार ने कहा कि कमजोर किसानों को उजड़ने नहीं देंगे. इस मामले को हाई कोर्ट में चुनौती भी देंगे. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक विरोध जरूरी है. देश भर में भाजपा सरकार कमजोर किसानों को उजाड़ने पर तुली है. शहरों में बड़े लोग हैं. वहां क्यों नहीं जमीन अधिग्रहण होता. जरा कर के तो देखे सरकार. गांव में कमजोर लोग हैं. उसे हटाना आसान समझती है सरकार. ऐसा कांग्रेस होने नहीं देंगी.
कांग्रेसी करेंगे बड़ापहाड़ की निगरानी. डॉ अजय ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता एक्शन कमेटी बनाकर बड़ापहाड़ का निगरानी करेंगे. कोई उजाड़ने पहुंचेगा तो उसका घेराव होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष विजय खां, अमित राय, मानस दास, वकिल हेंब्रम, रसराज भकत, बादल गिरी, सुभाष अग्रवाल, हिरेण चौधरी, मुकेश मंडल, समीर मदिना, बासु गोप, रवि राज दूबे, झाविमो नेता मनोज प्रताप सिंह, रोहित हांसदा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement