घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की प्रमुख श्रृति देवगम और उप प्रमुख जगदीश भकत के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने बगावत का बिंगूल फूंक दिया है. मंगलवार को घाटशिला के गेस्ट हाउस में पंसस की मासिक बैठक में प्रखंड के 22 पंसस में से 13 पंसस उपस्थित थे.
इसमें से 10 पंसस ने विरोध जताते हुए प्रमुख और उप प्रमुख को हटाने की मांग को लेकर मुखर होकर आवाज उठाते हुए बैठक का बहिष्कार कर बैठक स्थल से बाहर निकल गये. 10 पंसस ने इसके बाद प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर घाटशिला के एसडीओ अमित कुमार के कार्यालय पहुंचे, परंतु संयोग वश एसडीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे.
नतीजतन 10 विरोधी पंसस ने निर्णय लिया कि गुरुवार को प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ एसडीओ से मिल कर अविश्वास प्रस्ताव सौंपेगें.