गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के कुड़ियान गांव (बगान टोला) में शराब के नशे में कृष्णा सरदार ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर सोमाय सरदार की हत्या कर दी़ नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद गुस्से में आकर कृष्णा सरदार ने लोहे के पाइप से सोमाय सरदार पर हमला कर दिया.
घटना गुरुवार रात की है़ मृतक सोमाय के पुत्र रायवन सरदार ने इसकी सूचना शुक्रवार को पुलिस को दी. गुड़ाबांदा पुलिस ने आरोपी कृष्णा सरदार को गिरफ्तार कर लिया है़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सअनि अशोक पाठक और राज बल्लभ मरांडी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की़ मृतक के पुत्र रायवन ने बताया, 29 अगस्त की रात को सोमाय, कृष्णा और गणेश सरदार ने एक साथ शराब का सेवन किया.
इसके बाद किसी बात को लेकर सोमाय और कृष्णा के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर कृष्णा ने सोमाय को लोहे के पाइप से पीट दिया. सोमाय के सिर और दायें पैर पर गंभीर चोट लगी़ ग्रामीणों ने घायलवस्था में सोमाय को उसके घर पहुंचा दिया़ समय पर इलाज नहीं होने के कारण सुबह में सोमाय की मौत हो गयी़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया.