बड़बिल : चंपुआ थानांतर्गत रिमिडी नारादपुर में एनएच-520 पर ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए घसीटते हुए ले गया. दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे बासुदेवपुर अस्पताल, फिर चंपुआ अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना शनिवार शाम की है.
जानकारी के अनुसार चंपुआ थानांतर्गत मोड़दा गांव निवासी प्रलाध पात्रो (40) व कलिंगा निवासी चंद्रभानु महंतो (37) अपनी बाइक (ओआर 09एम 7272) पर सवार हो कर रिमिडी से जोड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रिमिडी और नारादपुर के बीच में तेज रफ्तार ट्रेलर (एमएल 02 क्यू 5700) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर बाइक को टक्कर मारने के साथ काफी दूर तक घसीटते ले गया. इससे मौके पर प्रलाध पात्रो की मौत हो गई, जबकि चंद्रभानु महंतो गभीर रूप से जख्मी हो गया.