7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन घरों के छप्पर उड़े, एक महिला घायल, ब्लैक आउट

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम में आयी आंधी-बारिश से भारी तबाही मची. सबसे ज्यादा नुकसान महुलिया, उलदा, हेंदलजुड़ी, बनकांटी पंचायत में हुआ है. इस क्षेत्र में करीब 20 बिजली के पोल गिर गये और तार टूट गये. महुलिया बाजार की मुख्य सड़क पर लाइन से एक दर्जन बिजली के पोल तार समेत […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम में आयी आंधी-बारिश से भारी तबाही मची. सबसे ज्यादा नुकसान महुलिया, उलदा, हेंदलजुड़ी, बनकांटी पंचायत में हुआ है. इस क्षेत्र में करीब 20 बिजली के पोल गिर गये और तार टूट गये. महुलिया बाजार की मुख्य सड़क पर लाइन से एक दर्जन बिजली के पोल तार समेत गिर गये. इससे कई घंटों तक मुख्य सड़क जाम रहा. महुलिया में एक विशाल जामुन का पेड़ घर गिर गया. एडबेस्टस को तोड़ते हुए पेड़ की डाली घर के अंदर घुस गयी. वहीं जगन्नाथपुर रेलवे लाइन किनारे भी कई पोल गिर गये.

उलदा में बाल-बाल बचे लोग, एक महिला जख्मी : उलदा में हाइवे किनारे एक बड़ा महुआ का पेड़ उखड़ कर गिर गया. उस वक्त पेड़ के नीचे उलदा के बबलू सिंह, विनोद हांसदा, पहाड़ टुडू समेत एक महिला साकरो हांसदा बैठी हुई थी. लेकिन पेड़ गिरने का आभास होते ही
सभी वहां से भाग निकले, जिससे उनकी जान बच गयी. लेकिन बबलू सिंह की साइकिल पेड़ के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं उपरडांगा की एक महिला विमला सिंह (40) के घर का छप्पर उड़ गया. छप्पर उड़कर उसके सिर में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया है.
दो दर्जन घरों से छप्पर उड़े, कई घर ध्वस्त : महुलिया के उपरडांगा में घानीराम मुर्मू, डोमन गोप, गौर गोप, उलदा के विकोदर सिंह, चंचला सिंह दुबाई माहली, काशीडीह के लखींद्र महतो समेत, पाटमहुलिया, महुलिया, कालीमाटी, धाधकीडीह, जगन्नाथपुर आदि गांवों में करीब दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये. महुलिया हाइस्कूल में दर्जन बड़े-पोटाश वृक्ष टूट कर गिर गये. रेलवे ग्रिड का दीवार टूट गयी. हाटचाली में कई झोपड़ियां ध्वस्त हो गयी और बाइक दब गये.
गालूडीह क्षेत्र में ब्लैक आउट, जलापूर्ति ठप : बिजली के पोल और 11 हजार एवं 440 वोल्ट के बिजली तार गिरने से गुरुवार शाम तीन बजे से इस क्षेत्र में बिजली गुल है. विभाग के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने कहा कि इस क्षेत्र में करीब बीस पोल, 11 हजार और 440 वोल्ट के तार कई जगह टूट गये हैं. मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल कब तक बिजली बहाल होगी, कहना मुश्किल है. इस क्षेत्र में ब्लैक आउट है. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी ठप हो गयी. इधर, पानी के लिए हाहाकार मचना भी शुरू हो गया.
आंधी में उड़े ड्रम, स्लैब रखवाया
गालूडीह. महुलिया हाइस्कूल चौक के पास हाइवे पर दुर्घटना को देखते हुए पिछले दिनों स्थानीय पुलिस ने ड्रम रखवा कर और रेडियम टेप चिपा दिया था. गुरुवार को आयी आंधे से सभी ड्रम उड़ गये. इसके बाद शाम में फोरलेन का काम करने वाली दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने सीमेंट के बने स्लैब को पैंट कर दुर्घटना जोन बने हाइस्कूल चौक पर रखवाया.
पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया क्षति का जायजा: महुलिया के मुखिया सुभाष सिंह, उलदा के वकील हेंब्रम, पंचायत सचिव करण सोरेन, नील कमल सेनापति ने क्षति का जायजा लिया और कहा इसकी रिपोर्ट बीडीओ और सीओ को देकर मुआवजा देने की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें