7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउनशिप के लोगों ने मनायी खुशियां

मुसाबनी : सुरदा टाउनशिप और सुरदा न्यू टाउनशिप आवासीय कॉलोनी में 2 माह बाद बुधवार (8 अगस्त) की शाम 4.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. टाउनशिप के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ खुशी जाहिर की. मौके पर सुरदा टाउनशिप के निवासियों ने शमशेर खान नेतृत्व में एचसीएल के एजीएम (विद्युत) विमल कुमार व अभियंता अनिल […]

मुसाबनी : सुरदा टाउनशिप और सुरदा न्यू टाउनशिप आवासीय कॉलोनी में 2 माह बाद बुधवार (8 अगस्त) की शाम 4.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. टाउनशिप के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ खुशी जाहिर की. मौके पर सुरदा टाउनशिप के निवासियों ने शमशेर खान नेतृत्व में एचसीएल के एजीएम (विद्युत) विमल कुमार व अभियंता अनिल गडवाल को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा और विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

कॉलोनी के लोगों ने बिजली आपूर्ति के संयोजन देने में एचसीएल प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर गणेश सिंह, पिंटू बेरा, वार्ड सदस्य संजीत साहु, मनोज बारीक, केशव लामा, समीर जेना समेत कॉलोनी के लोग उपस्थित थे.

8 जून से अंधेरे में था 530 परिवार
सुरदा कॉलोनी के 130 परिवार और सुरदा न्यू टाउनशिप के क्वार्टरों में रहने वाले 400 परिवार आठ जून 2018 से अंधेरे में थे. दरअसल एचसीएल के 10 एमवी का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से दिक्कत शुरू हो गयी थी. इसके बाद एचसीएल ने कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए जेवीबीएनएल को व्यवस्था करने को कहा. सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर सुरदा के लोगों के लिए 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें