मुसाबनी : सुरदा टाउनशिप और सुरदा न्यू टाउनशिप आवासीय कॉलोनी में 2 माह बाद बुधवार (8 अगस्त) की शाम 4.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. टाउनशिप के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ खुशी जाहिर की. मौके पर सुरदा टाउनशिप के निवासियों ने शमशेर खान नेतृत्व में एचसीएल के एजीएम (विद्युत) विमल कुमार व अभियंता अनिल गडवाल को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा और विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
कॉलोनी के लोगों ने बिजली आपूर्ति के संयोजन देने में एचसीएल प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर गणेश सिंह, पिंटू बेरा, वार्ड सदस्य संजीत साहु, मनोज बारीक, केशव लामा, समीर जेना समेत कॉलोनी के लोग उपस्थित थे.