मजदूरों में व्याप्त डर को हटाने में जुटा प्रबंधन
Advertisement
खदान से उत्पादन के बाद अयस्क परिवहन भी हुआ शुरू
मजदूरों में व्याप्त डर को हटाने में जुटा प्रबंधन दुर्घटना स्थल छोड़ अन्य हिस्सों में कार्य शुरू मुसाबनी : यूसिल की बागजांता खदान में लूज गिरने से दो ठेका मजदूरों की मौत मामले में अबतक कोर्ई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं सोमवार को डीजीएमएस भी जांच के लिए सुरदा नहीं पहुंचे. हालांकि पहले स्तर की […]
दुर्घटना स्थल छोड़ अन्य हिस्सों में कार्य शुरू
मुसाबनी : यूसिल की बागजांता खदान में लूज गिरने से दो ठेका मजदूरों की मौत मामले में अबतक कोर्ई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं सोमवार को डीजीएमएस भी जांच के लिए सुरदा नहीं पहुंचे. हालांकि पहले स्तर की जांच रिपोर्ट उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी है. हालांकि अबतक प्रबंधन या प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर खदान में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. सोमवार को बागजांता खदान में दुर्घटना स्थल को छोड़ कर अन्य हिस्सों में काम काज शुरू हुआ. इसके साथ ही बागजांता से अयस्क का परिवहन भी सोमवार से हुआ. खदान प्रबंधन सुरक्षा की समीक्षा कर सुरक्षा के मापदंडों को अपना कर मजदूरों के बीच के दहशत को धीरे-धीरे कम करने के प्रयास में जुटा है. प्रबंधन के पदाधिकारी मजदूरों के साथ संवाद कायम कर उनके मनोबल को फिर से काम करने के लगे हैं. लूज गिरने की घटना में दो मजदूरों की मौत के अन्य मजदूर दहशत में हैं. मजदूरों का विश्वास जगाकर फिर से उत्पादन शुरू करने की कवायद में प्रबंधन जुटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement