चाकुलिया: सोनाहारा की समस्याओं को लेकर हुई बैठक
Advertisement
सोनाहारा में लगेगी स्ट्रीट लाइट, लाभुकों को मिलेगी पेंशन
चाकुलिया: सोनाहारा की समस्याओं को लेकर हुई बैठक चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के सोनाहारा गांव में शुक्रवार की शाम को विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए पार्षद देवानंद सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. महिलाओं ने कहा कि इस गांव की […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के सोनाहारा गांव में शुक्रवार की शाम को विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए पार्षद देवानंद सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा.
महिलाओं ने कहा कि इस गांव की कई वृद्ध-वृद्धाएं तथा विधवाएं पेंशन के लाभ से वंचित हैं. गांव में सिर्फ एक ही स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. इसके कारण गांव में अंधेरा रहता है. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने की मांग की. मौके पर पार्षद ने वृद्ध-वृद्धाओं तथा कई विधवाओं से पेंशन स्वीकृत कराने के लिए आवेदन पत्र भरवाया.
वहीं पीएम आवास के लिए भूमि के कागजात उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने गांव में जल्द एलइडी लाइट लगवाने का भरोसा दिया. बैठक में ग्राम प्रधान सुभाष मुंडा, धीरेन मुंडा, पारूल कालिंदी, पोला कालिंदी, शेाभा मुंडा, अनिता मुंडा, महेश्वरी मुंडा, चैती मुंडा समेत अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement