30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी जूते तक की होगी जांच : एसडीओ

परीक्षा केंद्र में संसाधन की कमी होने पर बैठ सकते हैं तीन विद्यार्थी घाटशिला : आठ मार्च से घाटशिला अनुमंडल के 22 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और आठ केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर मंगलवार शाम को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अरविंद कुमार लाल की […]

परीक्षा केंद्र में संसाधन की कमी होने पर बैठ सकते हैं तीन विद्यार्थी

घाटशिला : आठ मार्च से घाटशिला अनुमंडल के 22 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और आठ केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर मंगलवार शाम को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जोनल दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेटों से कहा गया कि किसी भी हाल में परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त संपन्न होनी चाहिए. परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंचाने की जिम्मेदारी स्टेटिक दंडाधिकारी की होगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केंद्र और वीक्षक पर नजर रखेंगे.
केंद्र पर अगर कोई वीक्षक मोबाइल पर बात करते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व वीक्षक अपने-अपने मोबाइल केंद्राधीक्षक के पास जमा कर देंगे. इसके बावजूद भी शिक्षक मोबाइल लेकर केंद्र पर मिलते हैं, तो प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वीक्षक के खिलाफ एफआइआर करने में स्वतंत्र होंगे. परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जैक के पदाधिकारी से ही करना है. स्टेटिक और जोनल दंडाधिकारी इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे. एसडीओ ने कहा कि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर विचार चल रहा है.
केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा. अगर वह केंद्र पर मोबाइल लेकर जाता है, तो उसके मोबाइल की जिम्मेदारी केंद्र की नहीं होगी. वहीं अगर परीक्षार्थी जूता पहन कर केंद्र पर जाता है तो जूते की जांच भी जरूरी है. एसडीओ ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थी से अधिक एक बेंच पर नहीं बैठाया जाय. किसी केंद्र पर उपस्कर कमी है और बेंच डेस्क 6 फीट का है तो वहां 3 परीक्षार्थी बैठाये जा सकते हैं.
बैठक में देवेंद्र कुमार दास, बीडीओ संजय पांडेय, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रीति केरकेट्टा, हरीश चंद्र मुंडा, संतोष गुप्ता, बैधनाथ प्रधान, चैलाली नाथ, पतीत पावन घोष, प्रदीप कुमार महतो, श्रीकांत कुमार महंती, साधु चरण देवगम, धर्मपद बेहरा, रविकांत हेंब्रम, मो सदरूद्दीन, सुलोचना पिंगुआ, अलका इंदवार, धुनु मुर्मू, रोशनी तिर्की, बबलू कुमार सोरेन, विनय कुमार दुबे, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार केरकेट्टा, रघुनाथ मुर्मू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें