7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लोड करते पांच को ग्रामीणों ने दबोचा ट्रक भी जब्त

पार्षद शतदल महतो व ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर चालक, खलासी समेत तीन को पकड़ा कोलकाता से पाइपों को ले जाने के लिए लाया गया था ट्रक अधिकांश आरोपी बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले चोरी में स्थानीय लोगों की मिलीभगत की आशंका चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में जुस्को के तहत पाइपलाइन […]

पार्षद शतदल महतो व ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर चालक, खलासी समेत तीन को पकड़ा

कोलकाता से पाइपों को ले जाने के लिए लाया गया था ट्रक
अधिकांश आरोपी बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले
चोरी में स्थानीय लोगों की मिलीभगत की आशंका
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में जुस्को के तहत पाइपलाइन का कार्य करने के लिए रखे गये 30 लाख मूल्य के पाइपों की चोरी हुई . बुधवार की सुबह पांच बजे पुरनापानी के पास पार्षद शतदल महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पाइप से लदे ट्रक को घेर लिया तथा चालक, खलासी तथा एक अन्य युवक को दबोच लिया. ट्रक पर 60 पीस पाइप लादे जा चुके थे. मौके से पांच युवक भाग निकले लेिकन बाद में उनमें से दो को पकड़ लिया गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पाइप से लदे ट्रक को थाना लाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकांश आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के हैं और पाइपों को ले जाने के लिए कोलकाता से ट्रक लेकर आये थे. इस मामले किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ होने की भी आशंका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के पार्षद शतदल महतो अपनी पत्नी रेणुका महतो, गांव के धनंजय महतो, सोना महतो, सुबह पांच बजे माॅर्निंग वाक करने के लिए निकले थे. तभी उनकी नजर पार्क के पास सड़क के किनारे रखे पाइपों को एक ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 19 एच-1649 पर लोड करते कुछ लोगों पर पड़ी. उन्होंने ट्रक के पास जाकर पूछा कि पाइपों को कहां ले जाया जा रहा है. उनसे कहा गया कि उक्त पाइपों को दूसरी साइट पर ले जाया जायेगा.
शतदल महतो को पाइपों की चोरी होने की सूचना थी. इसलिए उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने शोर मचाया तो कई ग्रामीण आ पहुंचे. ग्रामीणों को देख ट्रक छोड़ कर सभी भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रक के चालक करण कुमार रविदास (नवादा), खलासी रोहित कुमार (नवादा) और मुर्शीदाबाद के फाइनल हक को धर बदोचा. पांच लोग भागने में सफल रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने अन्य युवकों की खोजबीन शुरू की. मुर्शीदाबाद के रफिक शेख को पुराना बाजार से व शफातुल शेख को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस गिरफ्तार चालक, खलासी तथा युवकों के पूछताछ कर रही है.
मशदुल हक ने यहां भेजा: आरोपी
मुर्शीदाबाद के गिरफ्तार युवक फाइनल हक ने कहा कि मुर्शीदाबाद के ही मशदुल हक ने उसे कहा था कि कंपनी को काम है. पाइपों को कोलकाता लाना है. इसके बाद वह ट्रक पर पांच अन्य युवकों के साथ यहां आया था. पाइपों को ट्रक पर लोड कर रहा था.
जुस्को के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों के किनारे पाइपों का रखा गया है. मुझे सूचना मिली थी कि पाइपों की चोरी हो रही है. अपने घर के पास एक ट्रक पर सड़के किनारे रखे पाइपों को लोड करते देख संदेह हुआ.
ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को घेर लिया गया. ट्रक के चालक, खलासी तथा एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. पांच युवक भाग निकले. इनमें से दो को ग्रामीणोंं ने पकड़ लिया, शतदल महतो, पार्षद, वार्ड नंबर सात, पुरनापानी.
मालिक ने भेजा था: चालक
गिरफ्तार ट्रक चालक करण कुमार रविदास ने बताया कि मालिक बच्चू दास के कहने पर वह कोलकाता से ट्रक लेकर आया था. उसे कहा गया था कि बंगाल के झाड़ग्राम में पाइप लोड होगा. कोलकाता से ही ट्रक पर सवार होकर उक्त छह युवक आये थे. चालक ने कहा कि झाड़ग्राम आने पर मालिक ने एक मोबाइल का नंबर दिया और कहा कि बात कर लो. मोबाइल पर बात करने पर उसे चाकुलिया आने को कहा गया. ट्रक लेकर वह रात के तीन बजे यहां पहुंचा और उक्त छह लोगों ने पाइप लोड करना शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें