जगन्नाथपुर में हरित क्रांति लाने की कवायद में जुटा कृषि विभाग, किसान कमेटी गठित
Advertisement
जगन्नाथपुर : 40 किसान पहली बार करेंगे रबी की खेती
जगन्नाथपुर में हरित क्रांति लाने की कवायद में जुटा कृषि विभाग, किसान कमेटी गठित कृषि विभाग ने जोतवाये खेत, चना, गेहूं, मंसुर के बीज किसानों को देने की प्रक्रिया शुरू गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना की गालूडीह बायीं नहर सात किमी तक चालू हो गया है. इसमें पानी छोड़ा गया है. नहर के किनारे 15 लिफ्ट […]
कृषि विभाग ने जोतवाये खेत, चना, गेहूं, मंसुर के बीज किसानों को देने की प्रक्रिया शुरू
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना की गालूडीह बायीं नहर सात किमी तक चालू हो गया है. इसमें पानी छोड़ा गया है. नहर के किनारे 15 लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम बनाये गये हैं. नहर का पानी लिफ्ट कर खेतों तक पहुंचाया जाना शुरू हो गया है. इससे किसानों में मानसिक बदलाव आया है. वर्ष में सिर्फ खरीफ की खेती करने वाले किसान इस बार रबी की खेती करेंगे. घाटशिला प्रखंड की बनकांटी पंचायत स्थित जगन्नाथपुर गांव के 40 किसान इस वर्ष पहली बार रबी की खेती कर रहे हैं. नहर का पानी लिफ्ट एरिगेशन से जगन्नाथपुर, धोरासाई आदि गांवों में एक बड़े भू-भाग में पटवन होगा.
जगन्नाथपुर किसान कमेटी के अध्यक्ष बने ठाकुर प्रसाद
मंगलवार को घाटशिला प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, बीटीएम ब्रजेश कुमार, जन सेवक सुजीत, एटीएम लक्ष्मी सोरेन, दिलेश्वर महतो आदि जगन्नाथपुर गांव पहुंचे. किसानों के साथ बैठक कर रबी की खेती के लिए जागरूक किया. जगन्नाथपुर किसान कमेटी का गठन किया. कमेटी में अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद मार्डी, सचिव खेलाराम मुर्मू, कोषाध्यक्ष भुजंग मार्डी चुने गये. बैठक में उप मुखिया रबिन हांसदा, घनश्याम मुर्मू, पालू राम हांसदा, प्रकाश मार्डी आदि किसान उपस्थित थे. कृषि विभाग ने मुखिया सह किसान ठाकुर प्रसाद मार्डी का खेत जोतवा कर रबी की खेती का उद्घाटन कर दिया. बीएओ श्री घोष ने कहा कि रबी की खेती करने के लिए किसानों को चना, गेहूं, मंसूर का बीज दिया जायेगा. इसके साथ खाद और कीटनाशक भी दिए जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement