घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में चल रही 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को इलेवन ब्रदर्स घाटशिला, अग्रिशिखा लोधाशोली पश्चिम बंगाल और साईं स्पोर्टिंग जमशेदपुर की टीम जीत के साथ तीसरे दौर पहुंची. पहला मैच आर्यन स्पोर्टिंग और इलेवन ब्रदर्स के बीच खेला गया.
इलेवन ब्रदर्स की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. आर्यन स्पोर्टिंग 9.3 ओवर में 56 रन बनाकर आउट हो गयी. जवाब में इलेवन ब्रदर्स ने 7.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 60 रन बना लिये. दूसरे मैच में अग्रिशिखा का मुकाबला रॉयल स्ट्रीर्क्स से हुआ. टॉस अग्रिशिखा ने जीत क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. रॉयल स्ट्रीर्क्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 82 रन बनाये. जवाब में अग्रिशिखा ने 9.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिये. तीसरे मैच में युवा क्रिकेट भुल्लूघुटू और साईं स्पोर्टिंग के बीच मुकाबला हुआ. साईं स्पोर्टिंग की टीम 9.5 ओवर में 74 रन बनाकर आउट हो गयी. जवाब में युवा की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 33 रन ही बना सकी.