मुसाबनी : मुसाबनी की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत सोमायडीह के चिरुदा टोला निवासी बेरगा हेंब्रम (36) की आंध्रप्रदेश में ड्यूटी के दौरान करंट लगाने से मौत हो गयी. उक्त जानकारी प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य पोरमा बानरा ने दी. बेरगा हेंब्रम मजदूरी करने आंध्र प्रदेश गया था. वहां एमआरके कंपनी की खदान में पंप चलाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर पोरमा बानरा सीताराम कंडुलना के साथ शोकाकुल परिवार से मिलने सोमवार शाम
को चिरुदा पहुंचे. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिवार में बेरगा हेंब्रम एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी आकस्मिक मौत से परिवार के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. मृतक के परिवार में पत्नी जीभा हेंब्रम, पुत्री सोमवारी हेंब्रम, पुत्र मांडू हेंब्रम हैं. पोरमा बानरा ने मृतक के परिवार को सरकारी सुविधा दिलाने का भरोसा दिया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को काम के दौरान उसकी मौत हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक बेरगा हेंब्रम की लाश चिरूदा नहीं पहुंची थी.