लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अनुमंडल के लोगों ने आपसी एकता की शपथ ली
Advertisement
राष्ट्रीय अखंडता के लिए घाटशिला ने लगायी दौड़
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अनुमंडल के लोगों ने आपसी एकता की शपथ ली घाटशिला : मऊभंडार के आंबेडकर चौक से मंगलवार की सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया. यहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी लेकर शामिल हुए. जयंती के मौके […]
घाटशिला : मऊभंडार के आंबेडकर चौक से मंगलवार की सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया. यहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी लेकर शामिल हुए. जयंती के मौके पर मऊभंडार कारखाना गेट से मैराथन दौड़ की शुरुआत विधायक लक्ष्मण टुडू और अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने हरी झंडी दिखा कर की. रन फॉर यूनिटी में विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, ओपी प्रभारी शिव बिहारी तिवारी, बीइइओ बैधनाथ प्रधान समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, बीइइओ बैधनाथ प्रधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, गोपाल कोयरी, संजय तिवारी, पोल्टू सरदार, विजय पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे. बीडीओ संजय पांडेय के नेतृत्व में मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय, घाटशिला कॉलेज के विद्यार्थी समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चे दाहीगोड़ा सर्कस मैदान पहुंचे. थाना के पास प्राइम पब्लिक स्कूल, बोर्ड मध्य विद्यालय, राजस्टेट, बीडीएसएल महिला कॉलेज, बीडीएसएल मध्य विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राएं सर्कस मैदान पहुंचे. विद्या मंदिर, संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं भी सर्कस मैदान पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement