चाकुलिया : चाकुलिया के टाउन हॉल में बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह सम्मेलन शंभुनाथ मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ प्रीति केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा जरूरी है. शिक्षा के बिना विकास की कल्पना बेकार है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास में सभी का सहयोग मांगा. सभी के सहयोग से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव होगी. उन्होंने कहा कि एसएमसी के सदस्य, ग्रामीण और शिक्षक आपसी तालमेल कर शिक्षा को नया आयाम दे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें.
बीइइओ राम नारायण साह ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला. शिक्षक एनएल बास्के ने एसएमसी के सांगठनिक स्वरूप पर प्रकाश डाला. शिक्षक शिव शंकर पोलाई ने विद्यालय के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. युधिष्ठिर महतो ने सरकार द्वारा विद्यालयों में दिये जाने वाले अनुदान पर प्रकाश डाला. बंकिम परिहारी ने सामाजिक अंकेक्षण तथा जन संवाद पर प्रकाश डाला. संचालन सुभाष चंद्र राणा ने किया. मौके पर प्रणव बेरा, शक्ति पदो दास, अनिल महतो, सुनील बेरा, नित्यानंद दास, कृष्णा पदो महतो समेत सैकड़ों पुरुष और महिला सदस्य उपस्थित थे.