चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चलें अभियान का माखौल उड़ रहा है. आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे का सरकारी नारा मजाक बन गया है. शिक्षा विभाग की लापरवाही से प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के बड़ामचाटी सबर टोला के 14 सबर बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. यहां के बच्चे न तो स्कूल जाते हैं और न ही आंगनबाड़ी केंद्र.
Advertisement
बड़ामचाटी के 14 सबर बच्चों ने छोड़ा स्कूल जाना
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चलें अभियान का माखौल उड़ रहा है. आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे का सरकारी नारा मजाक बन गया है. शिक्षा विभाग की लापरवाही से प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के बड़ामचाटी सबर टोला के 14 सबर बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. यहां […]
शिक्षा विभाग ने बड़ामचाटी प्राथमिक विद्यालय को बंद कर दिया. इसलिए सबर बच्चे पिछले एक साल से स्कूल नहीं जाते हैं. इस टोला में दिन भर मछली मारेंगे, फिर स्कूल नहीं जायेंगे, का नारा चरितार्थ हो रहा है. सबरों के मुताबिक पास में स्कूल होने से सभी बच्चे स्कूल जाया करते थे. लेकिन स्कूल को बंद कर दिया गया. इस स्कूल को पिंड्राशोल स्कूल में समायोजित कर दिया गया. पिड्राशोल स्कूल करीब ढाई किमी दूर है. इसलिए यहां के सबर बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया.
ऐसे में यहां के बच्चे दिन भर खेलते रहते हैं या फिर मछली पकड़ते हैं. इन्हें भेजने का प्रयास नहीं हो रहा है. सबरों के मुताबिक यहां के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं जाते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र दूर है. सेविका टोला में आकर पोषाहार का वितरण करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement