13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल : 10.5 करोड़ रुपये मिला बोनस

जादूगोड़ा : यूसिल कर्मियों को इस बार बोनस के रूप में 10.5 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 7.5 करोड़ रुपये थी. यूसिल के पांच हजार कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे. मंगलवार देर शाम बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में भेज दी गयी है. बोनस के रूप में मिलने वाला एक्सग्रेसिया […]

जादूगोड़ा : यूसिल कर्मियों को इस बार बोनस के रूप में 10.5 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 7.5 करोड़ रुपये थी. यूसिल के पांच हजार कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे. मंगलवार देर शाम बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में भेज दी गयी है.

बोनस के रूप में मिलने वाला एक्सग्रेसिया का बुधवार को वेतन के साथ ही भुगतान कर दिया जाएगा. इसे लेकर यूसिल प्रबंधन और कंपनी के श्रमिक संगठनों के बीच मंगलवार को हुई वार्ता में समझौता हुआ. समझौता के अनुसार कर्मियों को बेसिक की 90 प्रतिशत राशि एक्सग्रेसिया के रूप में मिलेगी. वार्ता में प्रबंधकीय अधिकारी के अलावे कंपनी के चारों यूनियन के मजदूर प्रतिनिधि शामिल थे. यूसिल कर्मियों का बोनस मिलने की खबर से बाजार में उत्साह का माहौल है.
इस बार कर्मचारियों के नये वेतनमान समझौता के तहत बोनस राशि में बढोतरी हुई है. जिसे देर शाम कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दी गयी है. यूसिल की झारखंड में सात यूरेनियम खदान जादूगोड़ा, बांदूहरांग, महूलडीह, तूरामडीह, नरवा, भाटिन, बागजाता व
तूमरापल्ली(आंध्र प्रदेश) के यूसिलकर्मी बुधवार, छह सितंबर को मासिक वेतन के साथ बोनस की राशि निकाल सकेंगे. यह बोनस वित्तीय वर्ष 2016 अप्रैल से 2017 मार्च के बीच बेसिक का 90 प्रतिशत बोनस के तौर व फेस्टिवल रिलेटेड भत्ता के तौर पर कर्मचारियों के बीच दिया गया है. न्यूनतम बोनस राशि 16,000 व अधिकतम 51,000 रूपये मिलेगा, जबकि यूसिल में कैजुअल कर्मचारियों को एक माह का वेतन के तौर पर 8.33 प्रतिशत के हिसाब से सात हजार मिलेगा. इसके अलावे कई अन्य बिंदुओं पर भी सहमति बनने की खबर है.
सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के महासचिव रमेश मांझी ने बताया कि एक्सग्रेसिया के अलावे यूनिफार्म का बकाया देने, रिटायर कर्मियोें का बकाया एरियर देने, मरीजों को टीएमएच रेफर करने और पूजा से एक सप्ताह पहले फेस्टिवल रिलेटेड लोन देने के मुद्दे पर भी वार्ता हुई है.
मांझी ने बताया कि जिन कर्मियों को 2016–17 के यूनिफार्म का पैसा नही मिला हैं उसे दे दिया जाएगा.
वहीं रिटायर कर्मियों को बकाया एरियर के लिए व्यक्तिगत आवेदन देना होगा. मरीजों को टीएमएच रेफर करने के मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक रिजल्ट मिलने की उम्मीद उन्होंने जतायी. वार्ता में यूसिल के वरीय पदाधिकारी एसके भार्मा, एस पांडा के अलावे कई अधिकारी और जादूगोड़ा लेबर यूनियन सिंगो चाकी, सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन रमेश मांझी, यूरेनियम कामगार यूनियन राजाराम सिंह, यूरेनियम मजदूर संघ चन्द्र भोखर पंडित आदि भाामिल थे.
मालूम हो कि राशि का लाभ सेवानिवृत कर्मचारी, मृतक व वोलंटियर रिटायरमेंट ले चुके कर्मचारी भी ले सकेंगे. वहीं यूसिल के सुपरवाइजर से लेकर सीएमडी स्तर तक के अधिकारियों को पहली बार बोनस भुगतान से अलग रखा गया है. जिसकी वजह इसके बदले में अधिकारियों को प्रोत्साहन राशि (पर्क) के तौर पर प्रतिमाह एक मोटी रकम का अलग से भुगतान किया जाना है. बोनस राशि के भुगतान को लेकर इसके पूर्व 29 मई 2017 को धनबाद में एमओएस हो चुका था. जिसके आधार पर यूसिल प्रबंधन ने बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खातों में आज भेज दी.
न्यूनतम 16,000 व अधिकतम 51,000 रूपये
कैजुअल कर्मचारियों को मिलेगा 7 हजार
पिछले वर्ष मिला था 7.5 करोड़
पांच हजार कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दी गयी राशि
जादूगोड़ा सहित झारखंड के सात खदानों के कर्मचारी लाभान्वित
यूसिल की झारखंड में सात यूरेनियम खदान जादूगोड़ा, बांदूहरांग, महूलडीह, तूरामडीह, नरवा, भाटिन, बागजाता व तूमरापल्ली(आंध्र प्रदेश) के यूसिलकर्मी को बोनस का फायदा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें