धालभूमगढ़ : झारखंड संघर्ष एकता मोरचा के आह्वान पर तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जीएनटी इंटर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मंगलवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. प्रो सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शिक्षकों की मांगों में अंगीभूत कॉलेजों के प्रोफेसर जैसे प्रस्वीकृति प्राप्त कॉलेजों के प्रोफेसरों को समान काम के लिए सामान मानदेय,
प्रस्वीकृत कॉलेजों और उच्च विद्यालयों के प्रोफेसरों और शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से हटाये जाने के विरोध में ताला जड़ा गया है. जीएनडी कॉलेज पहुंचे शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर से बाहर किया.
इसके बाद ताला जड़ दिया. श्री उपाध्याय ने बताया कि संघर्ष एकता मोरचा 5 सितंबर को राजभवन घेराव करेगा. 15 सितंबर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को रांची आगमन पर घेराव करेंगे. इस मौके पर अमिताभ रथ, अशोक कुमार सिंह, मीता सेन, शशिकला गुप्ता, रेखा सिंह उपस्थित थे.