21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से लंबित मापतौल विभाग के मामले सुलझेंगे

40 मामलों में कोर्ट से भेजा गया नोटिस घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित व्यवहार न्यायालय में 26 अगस्त को लोक अदालत लगेगी. इसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में लंबित मापतौल विभाग के लगभग 40 मामलों के निष्पादन की संभावना है. सी-2/10 में आरोपी अवेंद्र विकास गिरी, मेन रोड घाटशिला, […]

40 मामलों में कोर्ट से भेजा गया नोटिस

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित व्यवहार न्यायालय में 26 अगस्त को लोक अदालत लगेगी. इसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में लंबित मापतौल विभाग के लगभग 40 मामलों के निष्पादन की संभावना है. सी-2/10 में आरोपी अवेंद्र विकास गिरी, मेन रोड घाटशिला, सी-2/19/11 के आरोपी नवीन कुमार झा, गोपालपुर, सी-2/4/12 के आरोपी बदलु राम मेन रोड, सी-2/44/12 में मृणालिनी, सी-2/126/12 के आरोपी मेसर्स एआइटी महिला कृते विकास समिति की अध्यक्ष गीता मांझी,
जन वितरण प्रणाली दुकानदार बरडीह, आसना पंचायत, सी-2/139/12 के आरोपी अनुध्वज साव, सी-2/166/12, महादेव गिरी, मऊभंडार, सी-2/170/12 जानकी कुमार दत्ता, सी-2/223/12, मेसर्स सिदो कान्हू महिला मंडल की अध्यक्ष शुरूबाली माझी, काड़ाडुबा, सी-2/241/12, मेसर्स बीरबाहा महिला समिति की अध्यक्ष साकरो मार्डी, जन वितरण प्रणाली दुकानदार भादूडीह, सी-2/246/12, मेसर्स जय किशुन महिला मंडल की अध्यक्ष घोसना रानी महतो, जन वितरण प्रणाली दुकानदार डाइनमारी, एदेलबेड़ा, सी-2/253/12, मेसर्स महिला बहु प्रयोग समिति की अध्यक्ष, सचिव शकुंतला चौधरी, धरमबहाल, गोपालपुर, सी-2/266/12, मेसर्स जागृति महिला समिति की अध्यक्ष राम कुमारी, जन
वितरण प्रणाली धरमबहाल, सी2/4/13, बंदी राम मांडी, जन वितरण प्रणाली दुकानदार घाटशिला, सी-2/6/13 तपन कुमार मंडल, मेन रोड, घाटशिला, सी-2/8/13, शिवम सेन सीट, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, घाटशिला, सी-2/68/14, ज्योत्सना पात्रा, किराना दुकान, मेसर्स जय गुरू स्टोर, काशिदा, सी-2/28/15, मधुसुदन दास, किराना दुकानदार, सी-2/31/15, जानकी प्रसाद दास, किराना दुकानदार, सी-2/33/15, कनक कुंतल भोल, किराना दुकानदार, सी-2/36/15, मेसर्स चाकशोल महिला समूह की सचिव कविता महतो, सी-2/37/16, मेसर्स उज्जवल एग्रो एग्रोनिक, प्रो पंकज कुमार, भारत पेट्रोलियम पंप के पास, सी-2/37/16, मेमर्स उज्जवल एग्रो एग्रोनिक, पंकज कुमार, सी-2/42/16, मेसमर्स महिला बहु प्रयोग समिति की सचिव शकुंतला चौधरी,
जन वितरण प्रणाली दुकानदार, धरमबहाल, गोपालपुर, सी-केस/159/16, राजीव कुमार सिंह, किराना दुकानदार, मऊभंडार, सी-160/16, मेसर्स उलगुनान महिला मंडल की अध्यक्ष राधा मुर्मू, गंधनिया, सी-162/16, पानडीह महिला मंडल की अध्यक्ष महारानी मुर्मू, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, पहाड़पुर, आसना, सी-265/16, कृष्णा साव, कपड़ा दुकान, दाहीगोड़ा, सी-266/16, आनंद कुमार साह, किराना दुकानदार, मऊभंडार, सी-282/16, मेमर्स सगुन महिला मंडल की अध्यक्ष चुड़ामनी मुर्मू, जन वितरण प्रणाली, मुड़ाकाटी, सी-303/16, दिनेश मार्डी, किराना दुकानदार, भालकी, गुड़ाबांदा, सी-345/16, मेसर्स राजेश क्लोथ स्टोर, कपड़ा दुकानदार, मेन रोड, घाटशिला, सी-347/16, श्राम चंद्र साहु, किराना दुकानदार, मऊभंडार, सी-360/16, मृत्युंजय गोराईष किराना दुकानदार, चुड़िंदा और सी/64/17, धनपति सिन्हा, हार्ड वेयर दुकानदार, मेन रोड घाटशिला को नोटिस भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें