गालूडीह थाना प्रभारी से मिलकर महिलाओं ने रखी बात
Advertisement
पुलिस की मदद से बेच रहा हूं शराब, महिलाओं ने थाना घेरा
गालूडीह थाना प्रभारी से मिलकर महिलाओं ने रखी बात थाना प्रभारी ने शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत सुसनिगढ़िया गांव में शनिवार को महिला सशक्ति मंच के बैनर तले महिलाओं ने बैठक कर शराबबंदी अभियान चलाया. महिलाओं ने गांव की मुख्य सड़क किनारे किराना दुकान की आड़ में विदेशी […]
थाना प्रभारी ने शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत सुसनिगढ़िया गांव में शनिवार को महिला सशक्ति मंच के बैनर तले महिलाओं ने बैठक कर शराबबंदी अभियान चलाया. महिलाओं ने गांव की मुख्य सड़क किनारे किराना दुकान की आड़ में विदेशी शराब बेचने वाले रतन महतो को चेताया. इसपर रतन महतो भड़क गया. आरोप है कि उसने महिलाओं को धमकाया और कहा कि वह सभी को मैनेज कर धंधा कर रहा है. थाना को पैसा देता है. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने नारेबाजी की. जुलूस निकाल गालूडीह थाना पहुंची और घेराव किया. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आप लोगों के अभियान में मदद करेगी. रतन महतो के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस गांव जायेगी और अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पुलिस के आश्वासन के बाद महिलाएं लौटीं.
सुसनिगढ़िया. शराबबंदी अभियान में शराब विक्रेता ने धमकाया
पुलिस सहयोग करे, शराब माफिया धमकाते हैं
महिलाओं ने कहा कि शराब बंदी अभियान में पुलिस सहयोग करे. शराब माफिया धमकी देते हैं. इससे अधिकांश गांव की महिलाएं सहम जाती हैं.अभियान में महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष सुबला सोरेन, सचिव लता रानी मानकी, कोषाध्यक्ष पूनम हेंब्रम, विनिता पातर, बालिका पातर, ग्रामीण कल्याणी मुंडा, आरती मुंडा, डोली मुंडा, कुंति मुंडा, विमला महतो, सरस्वती महतो, कौशल्या महतो, डोली मुर्मू, दुलारी, पीणा पानी मुंडा समेत अनेक महिलाएं शामिल थीं.
देसी शराब विक्रेताओं ने दिया भरोसा, तीन दिनों में बंद कर देंगे भट्ठी
शराब बंदी अभियान में महिलाओं ने देसी शराब विक्रेताओं को तीन दिनों में भट्ठी बंद करने की चेतावनी दी. शराब विक्रेताओं ने भरोसा दिया कि तीन दिनों में शराब भट्ठी गांव में बंद कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement