घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के राजस्टेट से धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह और दिल्ली गेट जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. विदित हो कि उक्त सड़क से ही घाटशिला उपकारा भी जाया जाता है. इस सड़क की ऐसी स्थिति है कि सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे उभर आये हैं. गढ्ढों में बरसात का पानी जमा है. सड़क पानी और कीचड़ से भर गयी है. एनएच 33 को छोड़ दिया जाता है तो उक्त सड़क ही धालभूमगढ़ को घाटशिला से जोड़ती है. अधिकांश लोग इसी सड़क से आना-जाना करते हैं.
सड़क जर्जर होने से घाटशिला से उपकारा और उपकारा से आगे जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. उक्त सड़क कई बार बनीं, लेकिन सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण ज्यादा दिनों तक ठीक नहीं. इसी सड़क से जेल का निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी भी आते हैं. मगर आज तक की स्थिति में सुधार की दिशा में पदाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है. इस सड़क की मरम्मत या निर्माण की दिशा में जन प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.