मारवाड़ी हिंदी स्कूल के बच्चे करेंगे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई
Advertisement
रिटेल मैनेंजमेंट और सीआइटी की होगी पढ़ाई
मारवाड़ी हिंदी स्कूल के बच्चे करेंगे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई रिटेल मैनेजमेंट व सीआइटी की भी होगी पढ़ाई, सामग्री पहुंची घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी स्थित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय में एक जुलाई से रिटेल मैनेजमेंट और सीआइटी की पढ़ाई शुरू हो रही है. इस स्कूल के विद्यार्थी अब कंप्यूटर पर बड़े-बड़े शहरों के […]
रिटेल मैनेजमेंट व सीआइटी की भी होगी पढ़ाई, सामग्री पहुंची
घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी स्थित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय में एक जुलाई से रिटेल मैनेजमेंट और सीआइटी की पढ़ाई शुरू हो रही है. इस स्कूल के विद्यार्थी अब कंप्यूटर पर बड़े-बड़े शहरों के मॉल्स में खुदरा बिक्री कैसे की जाती है और उसका हिसाब कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी हासिल करेंगे, ताकि आगे चल कर उन्हें वहां नौकरी मिलती है तो वे मॉल के प्रबंधक का काम कर सकें. वहीं स्कूल के विद्यार्थी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे.
स्कूल के विद्यार्थी सीआइटी यानि कंप्यूटर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई भी कर सकेंगे. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए स्कूल में कंप्यूटरों की व्यवस्था की गयी है. स्कूल में मॉल्स में खुदरा बिक्री एवं उसका हिसाब रखने का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन सिंह ने बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा 9 से प्लस टू तक के विद्यार्थियों के लिए एक जुलाई से स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जायेंगी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को रिटेल मैनेजमेंट की जानकारी भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी के लिए सामग्री खरीदने के इच्छुक विद्यार्थी स्कूल से ही उसे खरीद सकते हैं. विधायक लक्ष्मण टुडू ने इन सभी विषयों में जानकारी हासिल की. उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से भी बात की. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगे. विदित हो कि इस वर्ष स्कूल में 9 वीं कक्षा में 150 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement