बहरागोड़ा : नेताजी शिशु उद्यान में रविवार को आजसू पार्टी की बैठक रविवार को रास बिहारी साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जन परिचय अभियान चलाने पर चर्चा की गयी. प्रभारी स्वपन सिंह देव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के आदेशानुसार कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जन परिचय अभियान चलाना है.
कार्यकर्ता इसकी शुरुआत 500 की आबादी वाले गांव से करें. हमारा मकसद झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना, खनिज की अनुपात में खजाना लाना, आंदोलनकारी और विस्थापित को हक और अधिकार दिलाना आदि है. मौके पर प्रो श्याम मुर्मू, अशोक बारिक, शिव शंकर विशाल, गोविंद सोरेन, साबिर अहमद, अमृत दंडपाट, जयदेव सीट, शिव चरण हेंब्रम आदि उपस्थित थे.