15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की हत्या के आरोप में महिला को भेजा जेल

फरवरी 2024 में जरमुंडी के जयपुर गांव में दंपती के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और धक्का-मुक्की में पति के गिर जाने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

दुमका कोर्ट. पति की हत्या के आरोप में जरमुंडी थाना की पुलिस ने महिला बिटिया सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डेढ़ साल पहले हत्या की यह वारदात घटित हुई थी. फरवरी 2024 में जरमुंडी के जयपुर गांव में दंपती के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और धक्का-मुक्की में पति के गिर जाने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस मामले में महिला बिटिया सोरेन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. महिला के पति बबलू मरांडी को शराब पीने की लत लगी हुई थी. वह कोई काम नहीं किया करता था. घर में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था. ऐसे में बिटिया किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर परिवार वालों का भरण-पोषण किया करती थी. मजदूरी के भी रुपए को वह शराब पीने के लिए जबरन ले लिया करता था. वह नशेड़ी पति की इन हरकतों से आजिज आ चुकी थी. घटना के दिन वह शराब के नशे में घर आया और पत्नी से उलझ गया. दोनों के बीच विवाद हुआ और धक्का-मुक्की में पति गिर पड़ा. जमीन पर गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. इस मामले में महिला के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। घटना के बाद से महिला गांव से फरार हो गयी थी. इसी क्रम में पुलिस ने उसे सोमवार को घर पहुंचने की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के उपरांत केन्द्रीय कारा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel