दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी पांच अंगीभूत कॉलेजों के स्ववित्तपोषित बीएड विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जिन कॉलेजों के स्ववित्तपोषित बीएड विभाग में नियुक्तियां होनी हैं, उनमें एएस कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज गोड्डा, पाकुड़ कॉलेज पाकुड़, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज और एसपी कॉलेज दुमका शामिल हैं. विश्वविद्यालय ने कुल 40 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. गौरतलब हो कि एनसीटीई के नियमानुसार प्रत्येक कॉलेज के बीएड विभाग में 15 शिक्षकों का होना अनिवार्य है, इसलिए विश्वविद्यालय ने कार्यरत 35 शिक्षकों को छोड़कर अन्य 40 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. झारखंड सरकार के आरक्षण रोस्टर के अनुसार कुल 40 पदों में से सामान्य कोटि के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 15, अनुसूचित जाति के लिए 7, बीसी-1 के लिए 1, बीसी-2 के लिए 1 तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं. एनसीटीई से विभिन्न कॉलेजों को प्राप्त मान्यता संबंधी नोटिस को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है. वॉक-इन इंटरव्यू 15, 16 एवं 17 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. शिक्षाशास्त्र विषयों के लिए 15 अप्रैल, पर्सपेक्टिव शिक्षा विषय के लिए 16 अप्रैल तथा विसुअल आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एवं फिजिकल एजुकेशन विषय के लिए 17 अप्रैल को इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की गयी है. वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर 11 अप्रैल तक विज्ञापन में दिए गए ई-मेल पर भेजना होगा. आवेदन शुल्क आरक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और अन्य सभी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जो एसकेएमयू के रजिस्ट्रार के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय होगा. नियुक्त शिक्षकों को प्रतिमाह 57,700 रुपये का मानदेय भुगतान किया जाएगा. विवि के पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

