15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार मरे, एक घायल इलाजरत

बैसा चौक के आगे पुलिया के पास ट्रक की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक घायल है.

जामा. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के बैसा चौक के आगे पुलिया के पास ट्रक की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक घायल है, जिसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे की है. बाइक सवार मृतकों में मुहजोबा गांव के अजीत मंडल पिता हेमकांत मंडल एवं पलासी गांव के विश्वा मंडल पिता गणेश मंडल शामिल हैं. जबकि बाइक सवार तीसरा युवक पलासी गांव का गुलशन मुसुप पिता दिलीप मुसुप घायल एवं इलाजरत है. उसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को बारापलासी से मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों अजीत मंडल के हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से रामगढ़ थाना क्षेत्र के गम्हरिया में आयोजित आर्केस्ट्रा देखने जा रहे थे. जैसे ही वे लोग बैसा चौक से आगे पुलिया के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शनिवार को देर रात तक बारापलासी मेला होने के कारण राहगीरों का आना जाना लगा हुआ था. उन्हीं में से किसी ने रात में ही जामा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतकों को थाना ले आयी और घायल को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घायल युवक खतरे से बाहर है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel