बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत दुधानी गांव में रविवार की सुबह मछली मारने के क्रम में तालाब के गहरे पानी में तीन बच्चे डूब गये. दुधानी गांव के तीनों बच्चे क्रमश: गोपेश कुमार (8 वर्ष), लोगेश कुमार (7 वर्ष) एवं मानव कुमार (9 वर्ष) डूब गये. तीनों भाई हैं. हो-हल्ला होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीण पहलू माल ने बताया कि सुबह-सुबह तालाब के पानी में मछली पकड़ने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में एक बच्चा चला गया. उसे डूबते देख दोनों बच्चे बचाने के क्रम में डूबने लगे. हो-हल्ला के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने पानी में डूबते बच्चे को देख आनन-फानन में तालाब के पानी में छलांग लगा दी. लोगों के त्वरित प्रयास से तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. गंभीर स्थिति देख इलाज के लिए तीनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर दो बच्चे को बचा लिया गया जबकि एक बच्चे को गंभीर स्थिति में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया गया. दो बच्चे को डॉक्टर ने वापस घर भेज दिया जबकि परिजनों ने गोपेश कुमार को लेकर अस्पताल पहुंचा. चिकित्सकों ने बताया कि उसकी छाती में पानी चला गया है, उसे निकालने की जरूरत है. वहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गंभीर स्थिति में उसे परिजन सिउड़ी इलाज हेतु ले गये हैं. परिजन बच्चे को लेकर चिंतित हैं तथा उसकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

