दुमका. उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में अवैध खनन व अवैध खनिज परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी. उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर टास्क फोर्स की टीम को अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रोकथाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिया. इस क्रम में जिला अंतर्गत बालू, पत्थर के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने, नियमानुसार धारित खनन पट्टों का उपयोग, क्रशर संचालन के नियमों का पालन, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई, सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए क्रशर संचालन आदि की समीक्षा की. बैठक में प्रशिक्षु आइएफएस, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

