13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैतन्य देवियों की झांकी व नशामुक्ति प्रदर्शनी का समापन

राजयोगिनी बीके जयमाला को निरंतर सेवा के लिए संस्थाओं ने किया सम्मानित. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने किया.

दुमका. विजयादशमी के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी एवं नशामुक्ति प्रदर्शनी का समारोहपूर्वक समापन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने किया. इसके पूर्व राजयोगिनी बीके जयमाला द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राजयोगिनी बीके जयमाला को उनके लगातार 25 साल तक दुमका शाखा के सफल संचालन के लिए शॉल, मेमेंटो एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. उन्हें बाबा बैडमिंटन टीम दुमका के संरक्षक रामानंद मिश्र, सचिव अनिल कुमार झा, अहिल्या मिश्र व कुंदन झा ने, ब्रह्माकुमारी संस्थान दुमका की ओर से बंटी अग्रवाल, बिनोद भारद्वाज, अर्जुन हरनानी, राजू अग्रवाल और डॉ पीयूष रंजन, रोटी बैंक के जतिन कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स दुमका के अध्यक्ष मुश्ताक अली व सचिव मनोज कुमार घोष, पवन भालोटिया तथा आम जनों में रुस्तम अहमद एवं शबाना रोज द्वारा सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था के रजत जयंती वर्ष में बीके जयमाला के अथक योगदान का परिणाम है कि दुमका में शांति, संस्कार एवं सच्चे सनातन धर्म का वातावरण स्थापित हो रहा है, जहां जाति-पंथ से ऊपर उठकर समाज लाभान्वित हो रहा है. संस्था की शिक्षा पूर्णतः नि:शुल्क है तथा सात दिवसीय प्रारंभिक राजयोग प्रशिक्षण अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हो रहा है. बीके जयमाला ने नगरवासियों और ॐ शांति परिवार को सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि काम क्रोध लोभ मोह अहंकार व नशा रूपी महिषासुर को जलाकर ही हम सच्चा दशहरा मना सकते हैं. प्रदर्शनी एवं झांकी को सफल बनाने में योगदान देने वाले स्टार डांस एकेडमी दुमका के कोरियोग्राफर विक्रम कुमार, झारखंड कला केंद्र की रितंभरा झा, बीके रेखा, श्रेया, खुशी, दिलासा भगत, तनुप्रिया, सेजल, काजल, कुणाल, निर्मल, बीरू, राहुल, शिवम, दीप केशर, कृतिका, प्रिया, बंटी, मौसमी मुर्मू, पूजा कुमारी, ज्योति करण, वैष्णवी, रवि झा, त्रिशा पल्लवी, आकृति, अन्वेषा प्रियांशी, आद्या प्रीति, प्रीति आनंद, सौम्या रंजन, जयश्री, आरोही, परी, त्याशा, जयश्री, हर्षिता, लक्ष्मी, उमा, सुचित्रा, बेबी, ऋतु शालिनी, रश्मि, निक्की, लीला, सरिता, कन्हैया, संजय गौरव, अभय, राजीव, प्रेम, राजकुमार, रामनारायण, दिवाकर आदि को विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं ईश्वरीय सौगात प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel