10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चा चोर गिरोह के आने की अफवाह में बोलेरो सवार पांच लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने कराया मुक्त

एसपी ने जिलावासियों से की अपील : ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, कानून हाथ में न लें. अफवाह के चक्कर में पड़कर काठीकुंड में शुक्रवार आधी रात को चिरूडीह के ग्रामीणों ने बोलेरो सवार पांच बाहरी व्यक्ति को बंधक बना लिया था.

काठीकुंड. काठीकुंड में अफवाह पर भरोसा करके शुक्रवार मध्य रात्रि बोलेरो सवार कुछ बाहरी लोगों को चोरों के गिरोह के सदस्य होने के शक में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया. दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चोर गैंग के क्षेत्र में सक्रिय होने का संदेश वायरल हो रहा था. इसे लेकर कई गांवों के लोग टोली बना कर रतजगा कर रहे हैं. इसी क्रम में दुमका जिले स्थित आमगाछी-कल्याणपुर मुख्य पथ स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा मुख्य पथ पर रात एक बजे बोलेरो में चालक सहित सवार कुल 5 लोगों को पकड़ लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो चिरूडीह गांव पार कर रानीपहाड़ी गांव की ओर जा रही थी, जिसे देख कर चिरूडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा रानीपहाड़ी गांव के ग्रामीणों को फोन पर इसकी सूचना दी गयी. रानीपहाड़ी के ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग के बीचों बीच बैलगाड़ी रख कर बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया. बीच रास्ते में बैलगाड़ी खड़ी देख कर वाहन चालक ने भयभीत होकर गाड़ी को वापस चिरूडीह गांव की ओर मोड़ लिया, जहां पूर्व से खड़े ग्रामीणों द्वारा बोलेरो को रोक लिया गया. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के क्रम में वाहन सवार लोगों ने बताया कि वो सभी भागलपुर से लिट्टीपाड़ा के रास्ते तारापीठ मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. बोलेरो सवार राजकुमार चौधरी, सिकंदर वर्मा, नरेंद्र चौधरी, सुधांशु कुमार झा व बोलेरो चालक मो मनीर सभी भागलपुर जिला के सन्हौला थाना के निवासी थे. बताया कि रास्ता भटक कर वो इस ओर चले आए थे. ग्रामीणों द्वारा वाहन सवार सभी को गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रखा गया. सुबह तक यह खबर आग की तरह फैल गयी और शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, पाकुड़िया व काठीकुंड थाना क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण चिरूडीह गांव पहुंच गये. सुबह कई गांवों के ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बैठक कर सभी लोगों को जाने देने का निर्णय लिया गया, लेकिन उपस्थित भारी भीड़ द्वारा इसे लेकर बवाल किया जाने लगा. तब तक काठीकुंड, गोपीकांदर व शिकारीपाड़ा पुलिस गांव पहुंच चुकी थी. मौके पर उग्र भीड़ द्वारा बोलेरो को बुरी तरह तोड़फोड़ करते हुए उलटा दिया गया. काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत द्वारा आक्रोशित भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बंधक बनाए गए लोगों को ग्रामीणों ने ले जाने नहीं दिया. मामले को उग्र होता देख कर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, बीडीओ सौरव कुमार, सीओ ममता मरांडी व इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने भी गांव पहुंच कर लोगों को घंटों तक समझाने का प्रयास किया, जो असफल रहा. अंततः चिरूडीह गांव के ग्रामीणों ने इस मसले को अपने गांव से संबंधित बताते हुए बाहर गांव से आए ग्रामीणों को खदेड़ा. ग्रामीणों ने अपने व पुलिस प्रशासन के घेरे में सभी बंधक लोगों को पुलिस की गाड़ी में बिठा कर पुलिस के हवाले किया. इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 200 से 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि छुड़ाए गये सभी लोग सकुशल हैं और उन्हें घर जाने दिया गया. बीते कुछ दिन से चोरों की अफवाह को लेकर चीजें स्पष्ट करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अंचलाधिकारी काठीकुंड द्वारा सभी ग्राम प्रधानों की बैठक बुला कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की पहल की जायेगी. स्कूल व आंगनबाड़ी हुई प्रभावित : आंगनबाड़ी में लोगों को रखे जाने के कारण आंगनबाड़ी संचालित नहीं हो पाया. वहीं इसी जगह स्कूल होने के कारण स्कूल भी प्रभावित रहा. पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों को समझाने का प्रयास करता रहा. जब लोग पुलिस की बातों को समझते दिखने लगते थे, उसी वक्त बाहर प्रखंड से आये लोगों द्वारा हो-हल्ला मचाते हुए माहौल काे खराब करने का प्रयास किया जा रहा था. बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए एसआईआरबी, सेट के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल मंगाए गये थे. कानून के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, तो होगी कार्रवाई : एसपी दुमका एसपी पीतांबर सिंह ने कहा कि बच्चा चोर आने की खबर पूरी तरह से अफवाह है. ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. सभी से अपील है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. साथ ही दूसरे को भी जागरूक करें. अगर कहीं कोई संदिग्ध है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस द्वारा उसका सत्यापन किया जाएगा. कहा कि आप खुद कानून अपने हाथ में न लें. अगर इस तरह की अफवाह की आड़ में कानून के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, तो उनके खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel