22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में किसी ने मिटाया ओलचिकी में लिखा स्टेशन का नाम

दुमका रेलवे स्टेशन के बोर्ड में क्षेत्रीय भाषा संताली के ओलचिकी लिपि में लिखे गये स्टेशन के नाम को सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने मिटा दिया. सामाजिक संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा है कि यह कृत्य न केवल संताली भाषा और आदिवासी संस्कृति का अपमान है, बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं के सम्मान और संवैधानिक अधिकारों पर भी सीधा आघात है.

सामाजिक संगठन के सदस्यों ने नया बोर्ड लगाने व कार्रवाई करने की मांग की प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका रेलवे स्टेशन के बोर्ड में क्षेत्रीय भाषा संताली के ओलचिकी लिपि में लिखे गये स्टेशन के नाम को सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने मिटा दिया. सामाजिक संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा है कि यह कृत्य न केवल संताली भाषा और आदिवासी संस्कृति का अपमान है, बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं के सम्मान और संवैधानिक अधिकारों पर भी सीधा आघात है. मंगलवार को सामाजिक संगठन के समन्वयकों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर दुमका रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को जल्द चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मिटाये गये साइन बोर्ड को पुनः लगाने और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है. दोषियों को जल्द चिह्नित कर दंडित करने, साइन बोर्ड दोबारा लगाने की मांग रखी. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा कड़ी की जाये, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा. केवल एक भाषा या साइन बोर्ड की बात नहीं हैं, बल्कि यह हमारी पहचान, संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का है. मौके पर सुभाष किस्कू, परेश मुर्मू, सोनाधन बेसरा, बलदेव सोरेन, संजय किस्कू, पिंटू हांसदा, दास सोरेन, महेश हेंब्रम, सुनील टुडू, महेंद्र हेंब्रम, कमीशनर मुर्मू, रधुनाथ मरांडी, सुंदर हांसदा, हेमलाल बास्की, सुरथ मुर्मू, सोनेलाल मुर्मू, रमेश टुडू, धर्मेंद्र मुर्मू, मानवेल हांसदा, लखीराम हांसदा, ऐमेल मरांडी, सुनील मरांडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें