बासुकिनाथ. भानपुरा के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ मंगलवार को बासुकिनाथ पहुंचे. वे भानपुरा पीठ के शंकराचार्य हैं. पंडित प्रवीण पांडेय ने मंदिर गर्भगृह में उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. मंदिर में उन्होंने विधिवत आरती की. कहा कि शिव उपासना के लिए शोडषोपचार का विधान है. पंचमुखी शिव स्वरूप के लिए पंचमंत्र से भी उपासना की जा सकती है. यदि इनके स्थान पर मात्र पंचाक्षर से सही उपासना करते हुए मानसिक उपासना को प्रभावी किया जाये तो भी शिव को प्रसन्न किया जा सकता है. क्योंकि वे ब्रह्माण्ड के सबसे सरल देव हैं. उन्होंने कहा कि मृत्यु को भी सुंदरम बनाने के लिए शिवोपासना की जानी चाहिए, ताकि जीवन के अंत में सुखद मृत्यु से मोक्षगामी हो सके. मंदिर के पंडा पुरोहितों ने भी उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर एसआइ सुशील कुमार, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है