सरैयाहाट. सरैयाहाट प्रखंड के सरैया एवं पथरा पंचायत में 15वें वित्त आयोग की राशि निकासी संबंधित पंचायत सचिव द्वारा गबन करने का मामला उजागर हुआ है. सरैया पंचायत एवं पथरा पंचायत में कुल 24,30,000 रुपये की बड़ी राशि बिचौलिया के बैंक खाता में ट्रांसफर की गयी है, जबकि उक्त राशि एफटीओ के माध्यम से लाभुक के खाते में भेजी जानी थी. इसमें सरैया पंचायत का करीब 16 लाख 60 हजार रुपये एवं पथरा पंचायत के 7 लाख 70 हजार रुपये शामिल हैं. मामले में जब लाभुक समिति अध्यक्ष द्वारा बीडीओ से शिकायत की गयी, तब बीडीओ ने सरैया तथा पथरा के पंचायत सचिव चक्रधर मंडल से स्पष्टीकरण की मांग की है. बीडीओ ने पंचायत सचिव चक्रधर मंडल से राशि का ब्यौरा, योजना पंजी, योजना अभिलेख, कार्यकारिणी की पंजी, संबंधित योजना का एक्टिविटी कोड तथा भुगतान विपत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है. अन्यथा आगे की कार्रवाई हेतु विभाग के उच्च अधिकारी को सूचित करने की जानकारी दी है. संबंधित पंचायत सचिव से इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास विफल रहा़. पहले भी ऐसी अनियमितता में जेल जा चुके हैं चक्रधर : सरैयाहाट से पहले चक्रधर जामा में पदस्थापित थे और चिकनिया के पंचायत सचिव थे. वहां भी उनके द्वारा ऐसी ही अनियमितता की गयी थी, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था. चिकनिया के पंचायत सचिव रहते चक्रधर मंडल को हंसडीहा थाना क्षेत्र के जामजोरी गांव से अगस्त 2021 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस वक्त उनपर मनरेगा के तहत चिकनिया पंचायत के लखनपुर गांव में वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 17-18 में बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं गाय शेड निर्माण के नाम पर लाभुकों से सरकारी राशि हड़पने का मामला तत्कालीन बीडीओ डा शिशिर कुमार सिंह ने दर्ज कराया था. इस मामले में नौ लाख 73 हजार 571 रुपये की राशि का गबन बताया गया था. जामा के तत्कालीन बीडीओ डा शिशिर कुमार सिंह ने उस वक्त चिकनिया पंचायत के चिकनिया, लखनपुर, कल्होड़िया गांव के लाभुकों की शिकायत पर जांच पड़ताल में संचालित मनरेगा में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी थी. क्या कहते हैं पदाधिकारी : सरैया एवं पथरा पंचायत में 15वें वित्त आयोग की राशि गबन करने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग के साथ अभिलेख प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है. यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. – महेश्वरी प्रसाद यादव, बीडीओ, सरैयाहाट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

