हंसडीहा. हंसडीहा स्थित चर्च जा रहे बाइक सवार दंपती के साथ पगवारा के युवक मिथिलेश दास द्वारा 200 रुपये रंगदारी मांगने व महिला के साथ छेड़खानी करने मामले में आक्रोशित सैकड़ों आदिवासियों ने हंसडीहा थाना का घेराव किया. पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन किया और आक्रोश जताते हुए लगभ्ग पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि आरोपी युवक को उनलोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस को जिम्मा दिया गया था. चर्च से लौटने के बाद जब सभी लोग थाना पहुंचे तो आरोपी थाना से फरार हो चुका था. लिहाजा आक्रोश बढ़ गया और लोग पुलिस की ही कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे. आरोपी को भगा देने का आरोप लगाया. इस बात पर थाना के समक्ष पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाना को घेरकर मुख्य गेट को बंद करके जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौराहे पर सभी सड़कों को जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई और आरोपी को चौबीस घंटे में पकड़ने की मोहलत मांगी गयी. तब जाकर आक्रोशित लोगों से सहमति बनी. इसके साथ पुलिस आरोपी के पिता को बुलाकर बेटे के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. इस जाम से सभी सड़कों पर एम्बुलेंस को छोड़कर हजारों छोटे-बड़े वाहन घंटों फंसे रहे. करीब पांच घंटे बाद थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के समझाने-बुझाने और चौबीस घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे. इस दौरान सर्कल इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद, रामगढ़ प्रभारी मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल हंसडीहा पहुंच स्थिति को संभालते हुए दिखे.
बनहेती के सुबोध सोरेन ने दर्ज करायी प्राथमिकी :
घटना को लेकर बनहेती गांव के सुबोध सोरेन ने पगवारा गांव निवासी मिथलेश कुमार दास के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में सुबोध ने बताया है कि बुधवार की सुबह वह चर्च प्रार्थना के लिए जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने उसे रुकने का इशारा किया. जब वे रुके तो आरोपी ने उससे पैसे की मांग की. जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर चांदी के पांच भर जेवरात सहित करीब पांच हजार रुपए छीन लिया. उसके साथ ही आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ गलत नीयत से छेड़खानी की.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी :
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के जिम्मे दिया था. उसके भागने में जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा.– प्रकाश सिंह, थाना प्रभारी, हंसडीहाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है