सरैयाहाट. कांग्रेस की अहम बैठक शुक्रवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की उपस्थिति में कोठिया में हुई. इसमें 11 अप्रैल को प्रखंड के समय गांव में संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू की जयंती कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी. पोड़ैयाहाट में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनेगी. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. श्री यादव ने कहा कि सरकार ढाई एकड़ से अधिक जमीन पर लघु सिंचाई के माध्यम से पोखर बनाकर जल संरक्षण और कृषि को बढ़ावा देने की योजना चला रही है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. चापानल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. मौके पर बिनोद यादव, पुरुषोतम सिंह, अशोक यादव, सुबोध यादव, राधाकांत हेंब्रम, प्रदीप मंडल, रवि मंडल, संजय यादव, पलटू, विनय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

