शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा लिटियापहाड़ी वन क्षेत्र से वन विभाग की टीम द्वारा करीब 25 क्विंटल अवैध कोयला लदा एक पिकअप ट्रक जब्त किया गया है. जब्त अवैध कोयला लदा बिना नंबर के उक्त ट्रक को वन परिसर शिकारीपाड़ा लाया गया है. प्रभारी वनपाल तरुणी कुमार मंडल ने बताया कि रेंजर एसडी सिंह के निर्देश पर गठित वन विभाग की टीम द्वारा बुधवार अहले सुबह बादलपाड़ा लिटियापहाड़ी वन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान वन विभाग की गाड़ी को देखते ही कोयला माफिया व चालक पूर्व में डोजरिंग कराकर बंद कराया गया अवैध कोयला खदान के मुहाने के पास अवैध कोयला लदा एक पिकअप ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. टीम द्वारा उक्त अवैध कोयला लदा एक पिकअप ट्रक को अपने कब्जे लेकर वन परिसर लाया गया. इसपर करीब 25 क्विंटल अवैध कोयला लदा है. उक्त पिकअप ट्रक के मालिक, चालक व उक्त अवैध कोयला के मालिक को चिह्नित किया जा रहा है. शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला कारोबारियों के हैं हौसले बुलंद : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र अवैध कोयला खदानों से कोयला उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. प्रशासन द्वारा अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद करा दिया जाता है, पर डोजरिंग कराकर प्रशासन की टीम के लौटने के कुछ समय बाद कोयला माफिया द्वारा फिर से अवैध कोयला उत्खनन का कार्य शुरू कर दिया जाता है. आठ मार्च को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा मौजा में एसडीएम सह प्रशिक्षु आईएएस अभिनव प्रकाश के नेतृत्व में जिलास्तरीय टीम द्वारा अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कराने का अभियान चलाया गया था. उक्त डोजरिंग अभियान के दौरान जेसीबी मशीन द्वारा कुछ रैयती व कुछ वन भूमि में 10 अवैध कोयला की खदानों को मिट्टी डालकर कर बंद किया गया. पर उक्त डोजरिंग अभियान के 10 दिन बाद डोजरिंग कराकर बंद कराये गये अवैध कोयला खदान के मुहाने के पास वन विभाग की टीम ने अवैध कोयला लदा पिकअप ट्रक जब्त किया. प्रखंड के बादलपाड़ा लिटियापहाड़ी, कल्याणपुर, हीरापुर आदि मौजा के आसपास सुरक्षित वन क्षेत्र व रैयती जमीन में अवैध रूप से कोयला का उत्खनन किया जाता रहा है. इस क्षेत्र के अवैध कोयला खदानों से निकले गये अवैध कोयला को साइकिल, बाइक द्वारा आसपास खपाया जाता है. साथ ही बाइक, जुगाड़ गाड़ी, पिकअप ट्रकों को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में खपाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

