दुमका. लगतार चौथे मंगलवार को भी दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. आवेदन प्राप्त करते हुए उसमें फौरी कार्रवाई की गयी. आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री भी की गयी. कई जगहों पर तो आवेदकों को पावती भी दी गयी, ताकि अपने आवेदन को वे ट्रैक भी करा सकें. रामगढ़ में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित जनता दरबार में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल,सीओ प्रदीप कुमार महतो, रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी चुड़का मरांडी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, मनरेगा बीपीओ पंकज कुमार सहित विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित थे. आज के जनता दरबार में ग्रामीणों की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुणी अधिक थी. जनता दरबार में ग्रामीणों ने विविध समस्याओं से संबंधित कुल 177 आवेदन अधिकारियों को सौंपे. ग्रामीण द्वारा दिये गये आवेदनों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 82, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 40, मनरेगा से संबंधित 02, अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए 18, शौचालय निर्माण के लिए 02, भूमि विवाद से संबंधित 01, जाति, निवासी एवं आय प्रमाण-पत्र के लिए छह, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र से संबंधित 14, आपूर्ति विभाग से संबंधित 11 आवेदन शामिल हैं. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार ग्रामीणों द्वारा दिये गये 177 आवेदन में से 43 आवेदनों को तत्काल निष्पादित कर दिया गया है. शेष आवेदनों को भी जल्द निष्पादित करने का निर्देश देने के साथ संबंधित विभागों को हस्तगत कर दिया गया है. रानीश्वर में वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आइटीडीए रवि जैन की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें मंईयां सम्मान योजना 15 आवेदन थे, जिसमें से सात आवेदनों का तत्काल निष्पादित करते हुए आवेदकों को जानकारी दी गई कि उनका मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन स्वीकृत हो गया है. जल्द ही राशि उनके खाते में जमा हो जायेगी. आवास योजना के तहत 13 आवेदन प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त पेंशन के 3, राशन के एक व अन्य तीन आवेदन प्राप्त हुए. निष्पादन के लिए विभागीय कर्मियों को दिया गया. जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित एक मामला सामने आया. जनता दरबार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ शांदा नुसरत, थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी, जिप सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा बीडीओ व सीओ कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. मसलिया में आयोजित जनता दरबार में प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ मो अजफर हसनैन, अंचल अधिकारी रंजन यादव मौजूद रहे. यहां जनता दरबार में 62 आवेदन प्राप्त हुआ. इनमें से 52 आवेदन का निष्पादन किया गया. 10 आवेदन को निष्पादित के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया. मौके पर एसआइ उमेश सिंकू, प्रधान लिपिक बाबूराम टुडू, कृष्णेंदु मिश्रा, शिखा कुमारी, रीमा कीड़ो, ममता देवी, सूरज कुमार, संतोष मंडल आदि मौजूद थे. जामा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीओ अशोक बढ़ाइक की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें सर्वजन पेंशन योजना 21 पारिवारिक पेंशन योजना छह, अबुआ आवास 7, मंईयां सम्मान योजना 13, राशन कार्ड पांच एवं विभिन्न समस्याओं से संबंधित से 14 आवेदन प्राप्त हुए. कुल 67 आवेदन प्राप्त किया गया. इसमें तत्काल सुनवाई करते हुए कुल 11 आवेदन का ऑन द स्पॉट स्वीकृत किया गया. मौके पर एएसआइ मनोज कुमार सिंह, बीपीओ सीताराम मुर्मू, बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार समेत अन्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. गोपीकांदर में पांच आवेदन का किया गया निबटारा गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ व सीओ विजय प्रकाश मरांडी के नेतृत्व में जनता दरबार का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता दरबार में राशन कार्ड, आवास, मनरेगा, पेंशन, जॉब कार्ड, से संबंधित स्कूल 36 आवेदन प्राप्त किए गए. मौके पर गोपीकांदर थाना के एस, आई, धर्मल मांझी, आंचल उप निरीक्षक सुधांशु शेखर, आवास नोडल पदाधिकारी विशाल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी उमेश साह, मुखिया संघ के अध्यक्ष ज्योतिष बास्की सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. शिकारीपाड़ा में जनता दरबार में 47 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 34 आवेदनों का निष्पादित किया गया. प्रखंड से संबंधित राशनकार्ड से संबंधित 8 आवेदन, आधारकार्ड में नाम ,पता आदि में सुधार से संबंधित 18 आवेदन, मनरेगा से संबंधित 2 आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन के 6 आवेदन व मंईयां सम्मान योजना के 3 आवेदन प्राप्त किया गया . वही अंचल कार्यालय से संबंधित 10 आवेदन पड़े. जिसमें 5 का निष्पादन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है