Jharkhand Crime: बासुकिनाथ (दुमका)-झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने एटीएम में डाली जाने वाली राशि गबन मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 11.86 लाख रुपए गबन मामले में आरोपी रवि शर्मा को बासुकिनाथ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. वह छह साल से वहां छिपकर रह रहा था और होटल चलाता था. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि अभियुक्त पर एटीएम राशि गबन मामले में हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में कांड संख्या-113/19 भादवि की धारा 419,420 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. रवि शर्मा (पिता-विनोद शर्मा, शिबू कॉलोनी) रामगढ़ का रहनेवाला है.
छह साल से छिपकर रह रहा था आरोपी
लोहसिंगना थाने के सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि रवि शर्मा बैंक के एटीएम में रुपए डालने का काम करता था. 20 जुलाई 2019 को एटीएम में राशि न डालकर इतनी बड़ी राशि के साथ कहीं गायब हो गया. एटीएम में रुपए डालने वाला रवि शर्मा हजारीबाग से रुपए गबन कर बीते छह साल से बासुकिनाथ में छिपकर रह रहा था. जरमुंडी पुलिस के सहयोग से हजारीबाग पुलिस ने बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित होटल से उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने रिटायर्ड जस्टिस नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ
बासुकिनाथ में चला रहा था होटल
बैंक अधिकारी की शिकायत पर हजारीबाग पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस छह साल से रवि शर्मा को खोज रही थी. पुलिस ने इसे फरार घोषित कर दिया था. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बासुकिनाथ बस स्टैंड के समीप एटीएम से लाखों रुपए गबन कर होटल चला रहा है. वह किराए पर रूम लेकर मां तारा होटल चला रहा था. बासुकिनाथ बस स्टैंड के पीछे किराए पर घर भी लिया था, जहां परिवार के साथ रहता था. यही स्थानीय लड़की से उसने शादी भी की है. लोहसिंगना थाना पुलिस उसे हजारीबाग ले गयी, जहां न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, भाजपा ने कही ये बात

