Justice Navneet Kumar Oath: रांची-झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस नवनीत कुमार ने मंगलवार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं.
सीएस ने पढ़ी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना का वाचन किया. इसके बाद राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति नवनीत कुमार को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, भाजपा ने कही ये बात
शपथ ग्रहण समारोह में ये थे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड विधानसभा की सदस्य कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Electricity News : बिजली बिल में भारी गड़बड़ी, जेई और ऊर्जा मित्रों पर होगी कार्रवाई
ये भी पढ़ें: Sadar Hospital News : सदर अस्पताल में मरीज की मौत, हंगामा-तोड़फोड़
ये भी पढ़ें: Healthcare News : रांची में 2200 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

