16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Healthcare News : रांची में 2200 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज ने झारखंड सरकार की साझेदारी से रांची में 2200 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने का प्रस्ताव सौंपा है. कंपनी के सीइओ आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए सोमवार को राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की.

रांची. ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज ने झारखंड सरकार की साझेदारी से रांची में 2200 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने का प्रस्ताव सौंपा है. कंपनी के सीइओ आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए सोमवार को राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें अस्पताल के निर्माण को लेकर विस्तृत कार्य योजना देते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया गया. उन्होंने कहा कि वे भारत में विस्तार का नेतृत्व कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर से संचालन करते हुए उनका पहला फोकस क्षेत्र उदयपुर और रांची है.

बायोमेडिकल बेस्ट के निबटान पर भी चर्चा

बैठक के दौरान बायोमेडिकल बेस्ट के निबटान पर भी चर्चा हुई. प्रजेंटेशन के दौरान बताया गया कि झारखंड प्रतिदिन लगभग 13 टन बायोमेडिकल हानिकारक कचरा उत्पन्न करता है. अब तक इसका बड़ा हिस्सा बिना किसी उपचार के खुले में फेंका जाता रहा है, जिससे जनस्वास्थ्य, पशुधन और पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडराता रहा है. ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज ने आधुनिक और स्थायी समाधान सुझाया है. बताया गया कि सिंगापुर-पंजीकृत क्लीन-टेक कंपनी, जो वेस्ट-टू-एनर्जी और प्लाज्मा पायरोलिसिस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से मेडिकल कचरे को ऊर्जा में बदलने का कार्य करती है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज के सीइओ हमारे पुराने सहयोगी हैं और झारखंड में हेल्थकेयर सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रदेश की जनता को सबसे आधुनिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel