16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SKMU News ; अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हैंडबॉल टीम रवाना

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम बुधवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किट विश्वविद्यालय ओडिशा के लिए रवाना हो गयी. उक्त टूर्नामेंट 16 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम बुधवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किट विश्वविद्यालय ओडिशा के लिए रवाना हो गयी. उक्त टूर्नामेंट 16 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. टीम के साथ मिर्जा खान को टीम मैनेजर और अमित आनंद को कोच के रूप में भेजा गया है. विवि के वित्त सलाहकार बृजनंद ठाकुर, रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, खेल समिति के सदस्य डॉ संतोष कुमार सील, ओएसडी लीगल डॉ राजीव रंजन और डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से टीम को शुभकामनाएं देकर विदा किया. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन और खेल भावना के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं.

डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव को राजभवन से मिला छह माह का सेवा विस्तार :

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव को राजभवन की ओर से छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है. इस संबंध में राजभवन ने विश्वविद्यालय को 7 मार्च को एक पत्र भेज दिया था. उक्त पत्र के आलोक में कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने बुधवार को डॉ यादव का सेवा विस्तार सम्बन्धित अधिसूचना जारी कर दी है. राजभवन से प्राप्त आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय के वर्तमान डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव को एक मार्च से अधिकतम छह माह तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया है. बता दें कि डॉ यादव राजनीति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और पिछले एक साल से विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू के पद पर कार्यरत हैं. डॉ यादव विश्वविद्यालय में कॉमर्स और सामाजिक विज्ञान के डीन, राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

डॉ एसएल बोंडया बने पीजी बॉटनी के विभागाध्यक्ष :

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष के रूप में डॉ सुतानु लाल बोंडया को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में भी कुलसचिव ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर दी है. स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग के तत्कालीन विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिन्हा को विवि का वित्त पदाधिकारी बनाये जाने के कारण विभागाध्यक्ष का पद रिक्त था. डॉ बोंडया को अगले आदेश तक के लिए विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. डॉ बोंडया पहले भी विभागाध्यक्ष के साथ विवि में कई महत्वपूर्ण पद का निर्वाहन कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें