दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में लोग होली की मस्ती में डूब चुके हैं. जगह-जगह होली को लेकर इवेंट आयोजित हो रहे हैं. मिलन समारोह में लोगों का जुटान हो रहा है. पिचकारी की होली की जगह अब रेन डांस, कलर फॉग, स्मोक स्काय, पायरो गन ने ले ली है. गुरुवार को पत्रकार संगठन, यादव महासभा के अलावा दुमका डायरी और दुमका मेरी जान ने होली को लेकर कार्यक्रम किया. दुमका के आउटडोर स्टेडियम में ‘रंग बरसे सीजन 2’ का भव्य आयोजन हुआ. आयोजन समिति के सदस्य सूरज पाठक ने बताया कि यह कार्यकम ऐतिहासिक रहा, जिसमें 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. होली के रंगों के साथ मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस आयोजन में सुरक्षा और सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया था. आकर्षक डेकोरेशन और भव्य माहौल ने इसे दुमका का अब तक का सबसे यादगार होली उत्सव बना दिया. इस आयोजन में कोलकाता से आयी हुई डीजे एलिना और एंकर रोहित सिंह ने अपनी प्रस्तुति से माहौल में चार चांद लगा दिया. साथ ही दिल्ली से आए हुए ढोल कलाकारों की टीम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर काफी संख्या में युवक-युवतियों और परिवारों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगीत, नृत्य और रंगों के इस अद्भुत उत्सव का आनंद उठाया. आयोजन को सफल बनाने में सैमी, अंकित राज, अभिषेक कुमार, ओम दत्त तिवारी, आदित्य, सूरज तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. आयोजक समिति के सदस्यों ने आने वाले वर्षों में इससे भी बड़े और भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है