दुमका. दुमका के विधायक और पूर्व मंत्री बसंत सोरेन द्वारा बुधवार को दुमका क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जन प्रतिनिधियों के अलावा शहर के गणमान्य, तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली के गीत गाए और मस्ती में ठुमके भी लगाए. होरी गानेवाली मंडली का साथ कई पुलिस पदाधिकारियों और राजनेताओं ने भी दिया. कार्यक्रम में बसंत सोरेन के अलावा पूर्वमंत्री व जामा की विधायक डॉ लुईस मरांडी, महेशपुर के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, सारठ के विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, शिकारीपाड़ा के विधायक आलोक सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, महेशपुर के डीएसपी विजय कुमार, एसडीओ काैशल कुमार, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, एसडीपीओ मुख्यालय विजय कुमार महतो, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आशीष कुमार सिन्हा, झामुमो के जिलाध्यक्ष शिव कुमार बास्की, सचिव निशित वरण गोलदार, नगर प्रभारी रवि यादव, डॉ तुषार ज्योति, राजेश राउत, कृष्णा देवी आदि मौजूद थे. इस अवसर पर सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने ‘‘रंग बरसे भिंगे चुनर वाली’’, गाना पर खूब लोगों की तालियां बटोरी. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने जमकर फाग गाया. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने स्थानीय विधायक बसंत सोरेन का गुणगान करते हुए दुमका व जामा के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने लोंगो को होली व रमजान की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में होली व ईद मनाने की अपील की. इस अवसर पर उल्टा-पुल्टा नामक होली विशेषांक अखबार का विमोचन किया गया. चार पन्नों से शुरू हुआ यह अखबार पिछले वर्ष जहां 8 पृष्ठ का था. वहीं इस बार का अंक 12 पृष्ठों का है जिसमें राजनीतिज्ञों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों, संवेदकों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों और पत्रकारों पर आधारित हास्य और व्यंग्य से भरपूर उल्टा-पुल्टा खबरें प्रकाशित की गयी है. पिछले ढाई दशक से हर वर्ष होली के पूर्व इस विशेष अखबार का प्रकाशन किया जाता रहा है.
अधिवक्ताओं ने भी जमकर खेली होली :
दुमका कोर्ट. दुमका जिला अधिवक्ता संघ की ओर से कचहरी परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अधिवक्ताओं ने फगुआ गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की खुशी का इजहार किया. अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद ने कहा कि यह पर्व हमें मिल-जुल रहने की प्रेरणा देता है. आज के दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. इस पर्व को इसी तरह से आगे भी भी प्रेम व भाई चारे के साथ मनाते रहने की आवश्यकता है. समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित पीडीजे संजय कुमार चंद्रयावी, प्रथम अपर जिला जज रमेश चंद्रा, द्वितीय जिला जज प्रकाश झा, तृतीय राजेश सिन्हा पंचम जिला जज शत्रुंजय कुमार सिंह, सीजीएम अनूप तिर्की, डीएलएसए सचिव उत्तम सागर राणा, न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेगड़ा, आदित्य के अलावा झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य गोपेश्वर प्रसाद झा, अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश यादव, उपाध्यक्ष कमल किशोर झा, सोमनाथ दे, विमलेंदु कुमार, त्रिपुरारी कुमार, प्रवीर दुबे, राज गुप्ता, मिताली चटर्जी, अधिवक्ता प्रेम गुप्ता, नरेश भगत, कुमार प्रभात, प्रशांत कुमार, समीर विश्वास, नीलू रजक आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है