21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, मसानजोर डैम के इको कॉटेज का किया उद्घाटन

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को दुमका पहुंचे और सबसे पहले मसानजोर डैम के इको कॉटेज का उद्घाटन किया.

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए शनिवार शाम दुमका पहुंचे. जहां उन्हें दुमका एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आयुक्त लालचंद डाडेल व उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने उन्हें पुष्प का गुच्छा देकर स्वागत किया गया. सीएम हेमंत रात में दुमका के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार सुबह 9:00 बजे पुलिस लाइन दुमका में करें झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले सीएम हेमंत जैसे ही दुमका पहुंचे, उन्होंने मसानजोर डैम पहुंचकर इको कॉटेज का उद्घाटन किया.

मसानजोर डैम के इको कॉटेज का किया उद्घाटन

वन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इको कॉटेज को बनाया है. इसे रमणिक वादियों और डैम के सुंदर नजारे के बीच बनाया गया है. झारखंड सरकार के वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से करीब सात करोड़ रुपए की लागत से इको रिसोर्ट के लिए वूडेन कॉटेज निर्माण कराया गया है. सभी कॉटेज वातानुकूलित हैं. मसानजोर में इको रिसोर्ट उद्घाटन होने से यहां पर्यटकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी.

दुमका की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उद्घाटन के मौके पर कौन कौन रहे मौजूद

इको कॉटेज के उद्घाटन के मौके पर सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुइस मरांडी, जिप सदस्य जायेस बेसरा, वन संरक्षक उमेश सहानी, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका सात्विक व्यास, उपायुक्त ए ढोड्डे आदि उपस्थित थे. दुमका जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर और सिउड़ी से 35 किलोमीटर दूरी तथा बोलपुर शांतिनिकेतन से करीब 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की दूरी यहां से करीब 250 किलोमीटर है.

सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल से पिकनिक मनाने पहुंचते हैं लोग

पर्यटन स्थल मसानजोर डैम में पिकनिक मनाने या प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल से पर्यटक पहुंचते हैं. इको रिसोर्ट के पश्चिम की तरफ मसानजोर डैम का पानी, पूर्व में पहाड़ी का हरियाली, उत्तर तरफ पश्चिम बंगाल के युवा विभाग का यूथ होस्टल तथा दक्षिण भाग में पहाड़ी है. मसानजोर से दुमका की ओर जाने वाली सड़क के यूथ हॉस्टल के रास्ते मुख्य सड़क से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर इको रिसोर्ट है. यहां ठहरने के साथ साथ भोजन के लिए कैफेटेरिया भी है. इको रिसोर्ट के उद्घाटन पर्यटकों को इस तरफ आकर्षित करेगा.

Also Read: महाकुंभ स्नान कर धनबाद लौट रहे सेना के अधिकारी समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत, प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर हुआ हादसा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel